AU Jaipur Cyclothon: जयपुर(सच कहूं न्यूज)। गुलाबी नगरी जयपुर में रविवार को ‘वर्ल्ड हार्ट डे’ के अवसर पर ‘एयू जयपुर साइक्लोथॉन’ का आयोजन हुआ। इसमें शहरवासियों ने हार्ट हेल्थ और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। इस आयोजन का उद्देश्य साइक्लिंग के माध्यम से हार्ट हेल्थ के महत्व को रेखांकित करना और स्वच्छता अभियान को समर्थन देना था। एयू जयपुर साइक्लोथॉन जयपुर रनर्स क्लब, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 और संस्कृति युवा संस्था द्वारा आयोजित किया गया। इसमें एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, इटरनल हॉस्पिटल व जयपुर नगर निगम का सहयोग भी शामिल रहा। इस साइक्लोथॉन में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट (आईआईइएमआर) की महत्वपूर्ण भूमिका रही। AU Jaipur Cyclothon
Nepal Floods and Landslide: नेपाल में प्राकृतिक आपदा से मचा कोहराम, 100 की मौत, 67 लापता
कार्यक्रम में संस्कृति युवा संस्थान के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के चीफ रिस्क ऑफिसर दीपक जैन, एनएवी बैक ऑफिस के एमडी अनिल अग्रवाल, एआरएल इंफ्राटेक लिमिटेड के एमडी प्रमोद जैन पहाड़िया, सिटी वाइब्स के चेयरमैन राजेश अग्रवाल, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 की गर्वनर राखी गुप्ता, जेपीआईएस ग्रुप की निदेशक जयश्री पेरिवाल, ईएचसीसी हॉस्पिटल के इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. संजीव शर्मा व श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना के आयुक्त एवं राज्य नोडल अधिकारी नवीन भारद्वाज बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
इसके साथ ही जयपुर रनर्स क्लब के फाउंडर रवि गोयनका, एयू जयपुर साइक्लोथॉन के आयोजक मुकेश मिश्रा, साइक्लोथॉन के को-चेयरमैन एडवोकेट कमलेश शर्मा, जयपुर रनर्स क्लब के अध्यक्ष प्रवीण तिजारिया और एयू जयपुर साइक्लोथॉन के कार्यक्रम संयोजक दीपक शर्मा बागड़ा भी उपस्थित रहे। AU Jaipur Cyclothon