ब्लैक में डीएपी बेचने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही- पर्यटन मंत्री

Firozabad News
Firozabad News: ब्लैक में डीएपी बेचने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही- पर्यटन मंत्री

प्रगतिशील किसानों को मंत्री और डीएम द्वारा किया गया सम्मानित | Firozabad News

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad News: जनपद स्तरीय किसान मेला/तिलहन मेला का आयोजन विकास भवन में स्थित नर्सरी प्रांगण में आयोजित किया गया, इस मेले में जनपद के विभिन्न भागों से आए प्रगतिशील किसानों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्रगतिशील किसानों को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह और जिलाधिकारी रमेश रंजन के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि देश को आगे ले जाने में किसानों की महती भूमिका रही है। फसलों में रासायनिक खादों का इस्तेमाल कम करें, क्योंकि आने वाले समय में इससे तमाम तरह की बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं। Firozabad News

मंत्री ने कहा कि बुबाई के पहले किसानों को बीज और खाद्य की उपलब्धता हो जाए, ब्लैक में डीएपी बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई हो, साथ ही साथ बिचौलियों का अंत हो, जिससे किसानों को उनकी उपज का संपूर्ण लाभ मिल सके। शासन और प्रशासन आपके साथ खड़ा है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने किसानों को सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अरांव कमलेश राजपूत, डायरेक्टर कोऑपरेटिव बैंक राम औतार गुर्जर, अपर जिलाधिकारी विशु राजा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– फसल की बेकद्री से परेशान किसानों ने अमृतसर की सड़कों पर बिखेरी बासमती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here