एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव व प्रधानाचार्या आशु राठौर ने द्वीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ | Kairana News
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: शनिवार को कस्बे के झाड़खेड़ी रोड पर स्थित दा न्यू हाइट्स एकेडमी में अलंकरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या आशु राठौर ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित करके किया। समारोह में हेड बॉय रिहान मलिक व हेड गर्ल आस्था सैनी तथा डिप्टी हेड बॉय सूफियान सैफी व डिप्टी हेड गर्ल शफक को चुना गया। इसके अतिरिक्त, स्पोर्ट्स कैप्टन और हाउस कैप्टन का भी चयन किया गया। एसडीएम ने चयनित छात्र-छात्राओं को बैज व सैश प्रदान करके उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। Kairana News
एसडीएम ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में आने वाली हर छोटी-बड़ी चुनौतियों का दृढ़ता के साथ में सामना करना चाहिए। धैर्य के साथ ही व्यक्ति अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। अपने मजबूत इरादों को कभी भी टूटने नही देना है। वहीं, प्रधानाचार्या आशु राठौर ने छात्र-छात्राओं को अनुशासन में रहकर शिक्षा ग्रहण करने तथा ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने को प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षकों के सम्मान का भी संकल्प दिलाया। विद्यालय मैनेजमेंट सदस्य खुर्शीद सिद्दीकी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले अतिथियों का आभार प्रकट किया। अंत में छात्राओं द्वारा बड़े जोश व उमंग के साथ में भरत नाट्यम नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर अहमर अयाज उस्मानी समेत विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। Kairana News
यह भी पढ़ें:– थाना समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी शिकायतें