Dengue: डेंगू बुखार के लिए ‘डेंगीआल’ टीके का परीक्षण शुरू

New Delhi
New Delhi: डेंगू बुखार के लिए ‘डेंगीआल’ टीके का परीक्षण शुरू

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Dengue Vaccine: राष्ट्रीय राजधानी के डाक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में शनिवार को डेंगू बुखार से बचाव के लिए ह्यडेंगीआलह्ण टीके का मानव परीक्षण शुरू किया गया। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और पैनेशिया बायोटेक के सहयोग से विकसित डेंगीआल टीके का यह तीसरा परीक्षण ह्यमानव परीक्षणह्ण देशभर में 19 स्थानों पर किया रहा है। New Delhi

दिल्ली में एकमात्र डाक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल का चयन किया गया है। परीक्षण के लिए देशभर में 10 हजार 335 स्वस्थ व्यक्तियों का चयन किया गया है। इन सभी को डेंगू का टीका दिया जायेगा। प्रत्येक केंद्र पर 545 व्यक्ति हैं। संबंधित चिकित्सकों और अनुसंधानकतार्ओं ने बताया कि इस परीक्षण में कम्युनिटी मेडिसिन, माइक्रोबायोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री, पैथॉलाजी और मेडिसिन विभाग शामिल हैं। New Delhi

यह भी पढ़ें:– नशों के खिलाफ आवाज उठाने वाला गांव ‘नंगला’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here