शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों के खिलाड़ियों ने कर दिया कमाल, जानिये…

Sirsa News
Sirsa News: शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल रहा ओवरऑल चैम्पियन, शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड सहित 18 मैडल जीते

शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल जूडो चैम्पियनशिप में रहा ओवरऑल चैम्पियन, शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की खिलाड़ियों ने योगासन चैंपियनशिप 5 गोल्ड सहित 18 मैडल जीते | Sirsa News

  • सीबीएसई नॉर्थ जोन द्वितीय जूडो चैंपियनशिप

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Shah Satnam Ji Boys School: सीबीएसई नॉर्थ जोन द्वितीय जूडो चैम्पियनशिप जोकि 19 से 22 सितम्बर तक अल्पाइन इंटरनेशनल स्कूल, कालका (पंचकूला) में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में अंडर 11, 14, 17 व 19 आयुवर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया। शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल, सरसा के चारों आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने इस चैम्पियनशिप में भाग लिया। खेल प्रशिक्षक ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारे सभी खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण पदक, 4 रजत पदक और 5 कांस्य पदक सहित कुल 15 पदक जीत कर ओवरआॅल चैम्पियनशिप पर भी अपना कब्जा जमा कर स्कूल का नाम रोशन किया। Sirsa News

उन्होंने बताया कि अंडर-19 आयुवर्ग में 4 स्वर्ण पदक और 1 रजत पदक प्राप्त किया। अंडर 17 आयुवर्ग में 1 स्वर्ण पदक और 2 कांस्य पदक प्राप्त किए। अंडर 14 आयु वर्ग में 2 रजत पदक और 1 कांस्य पदक प्राप्त किए। अंडर 11 आयुवर्ग में 1 स्वर्ण पदक और 1 रजत पदक व 2 कांस्य पदक प्राप्त किए। इसके साथ ही 47 अंकों के साथ ओवरआॅल चैम्पियनशिप भी अपने नाम की।

सभी विजेता खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा व उचित मार्गदर्शन को दिया। जिसकी बदौलत उन्होंने इस सफलता को प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करने के लिए स्कूल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां, खेल इंचार्ज अजमेर इन्सां, खेल प्रशिक्षक रणबीर इन्सां व अनूप इन्सां, समस्त स्कूल स्टाफ व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मैडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना प्रकट की। Sirsa News

सीबीएसई नॉर्थ जोन द्वितीय जूडो चैंपियनशिप में आॅवर आल चैंपियन रहे शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल की टीम उनके साथ प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां व अन्य।

सीबीएसई नॉर्थ जोन द्वितीय जूडो चैंपियनशिप में आॅवर आल चैंपियन रहे शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल की टीम उनके साथ प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां व अन्य।

शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड सहित 18 मैडल जीते

  • सीबीएसई नॉर्थ जोन योगासन चैंपियनशिप

सरसा। Shah Satnam Ji Girls School: 22 से 25 सितंबर तक पंजुआना स्थित राजेंद्रा पब्लिक स्कूल में हुई सीबीएसई नॉर्थ जोन योगासन चैंपियनशिप 2024 में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की योगा खिलाडियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण, 12 रजत और 1 कांस्य पदक सहित 18 पदक जीतकर अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया है। विजेता खिलाड़ियों का शुक्रवार को शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल में पहुंचने पर प्रधानाचार्या डा. शीला पूनिया इन्सां व स्टाफ सदस्यों की ओर से फूलमालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। Sirsa News

शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. शीला पूनिया इन्सां ने बताया कि अंडर-14 आयु वर्ग में के टीम इवेंट में 5 स्वर्ण, अंडर-17 और 19 आयु वर्ग की टीमों ने अपने-अपने योग टीम इवेंट में 10 रजत पदक जीते हैं। कर्मदीप कौर ने रिदमिक योग इवेंट में रजत पदक जीता। अंडर-19 आयु वर्ग में आरजू और कायना नारंग ने लयबद्ध और कलात्मक योग स्पर्धाओं में रजत और कांस्य पदक जीतकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सभी खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं को दिया।

यह भी पढ़ें:– UP Metro News: यूपी के इन शहरों को आपस में जोड़ेगी ये नई मेट्रो, बनेंगे 11 नए स्टेशन, आसमान छूने लगे प्रॉपर्टी के दाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here