Trade Show: ट्रेड शो युवाओं के भविष्य को संवारने का बेहतर मंच: कपिल देव अग्रवाल

Noida News
Noida News:

यूपीआईटीएस: मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया कौशल विकास मिशन के स्टॉलों  का निरीक्षण

ग्रेटर नोएडा(सच कहूँ /रविंद्र सिंह)। Trade Show: ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) के तीसरे दिन प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कौशल विकास मिशन की विभिन्न गतिविधियों और लाइव कौशल प्रदर्शनों का स्थलीय निरीक्षण किया। Noida News

इस दौरान उन्होंने प्रदेश के युवाओं को मिल रहे प्रशिक्षण और अवसरों की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन प्रदेश के युवाओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें अपने भविष्य को संवारने का एक बेहतर मंच प्रदान कर रहा है। उन्होंने  युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए  प्रेरित किया।  Noida News

युवाओं को आधुनिक तकनीकों में दक्षता हासिल करने का अवसर : अग्रवाल

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के माध्यम से युवाओं को आधुनिक तकनीकों में दक्षता हासिल करने का अवसर मिल रहा है, जिससे वे बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। शो के दौरान उन्होंने युवाओं से मुलाकात की और उन्हें प्रदेश सरकार की योजनाओं से जुड़कर अपने कौशल को निखारने और रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। ट्रेड शो के कौशल विकास पवेलियन में प्रदेश के हुनरमंद युवाओं ने विभिन्न विशिष्ट कौशलों का लाइव प्रदर्शन किया, जिनमें तकनीकी और पारंपरिक हस्तशिल्प के साथ-साथ आधुनिक तकनीकों का समावेश था। Noida News

इन प्रदर्शनों ने आगंतुकों को उत्तर प्रदेश के उभरते हुए कौशल और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।इसके बाद कपिल देव अग्रवाल ने ट्रेड शो में लगे अन्य पवेलियनों का भी दौरा किया और वहां लगे विभिन्न स्टॉलों पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने उत्पादकों और उद्यमियों से बातचीत करते हुए उनके अनुभवों को जाना और उनकी सराहना की। मंत्री ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न सिर्फ प्रदेश के युवाओं और उद्यमियों को आगे बढ़ने का अवसर दे रहे हैं, बल्कि उत्तर प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय व्यापार के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरने का भी मंच प्रदान कर रहे हैं।इस अवसर पर प्रमुख सचिव आलोक कुमार, अपर मिशन निदेशक प्रिया सिंह सहित अन्य गणमान्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। Noida News

यह भी पढ़ें:– UP International Trade Show: ट्रेड शो में यूपी की विरासत और संस्कृति के साथ ऐतहासिक हुनर का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र बना