फर्जी कनाडाई वीजा का इस्तेमाल कर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पदार्फाश, दो गिरफ्तार

Jalandhar News
सांकेतिक फोटो

आरोपियों से 26.70 लाख रुपये नकद और पांच पासपोर्ट बरामद

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Jalandhar News: पुलिस ने फर्जी कनाडाई वीजा का इस्तेमाल कर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पदार्फाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 26.70 लाख रुपये नकद और पांच पासपोर्ट बरामद किए हैं। पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि गुरनाम सिंह निवासी गांव तलवंडी भिंडरा, बटाला, जिला गुरदासपुर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी। उन्होंने बताया कि अपनी शिकायत में गुरनाम सिंह ने कहा था कि उसने अपने और अपने रिश्तेदारों और परिचितों से कनाडा के पर्यटक वीजा के लिये 25 मूल पासपोर्ट और पैसे लेकर संतोष कुमार निवासी लखनऊ, उत्तर प्रदेश को सौंपे थे। Jalandhar News

शर्मा ने बताया कि संतोष भी दुबई में रहता था और उसका असली नाम वाजिद अली पुत्र निजामुद्दीन निवासी गांव बरसैनी टोला, उजड़ीपट्टी, डाकघर हेमदापुर, थाना पिपराइच, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश और मुनीश कुमार पुत्र गुरदेव सिंह निवासी टीचर कॉलोनी, वार्ड नंबर 2, बलाचौर, जिला एसबीएस नगर, नजदीक पटेल चौक, जालंधर है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि आरोपियों को भुगतान नकद और बैंक हस्तांतरण दोनों के माध्यम से किया गया था।

दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया

उन्होंने बताया कि वीजा आवेदन के लिए दिए गए मूल पासपोर्ट में से वाजिद अली उर्फ संतोष ने 22 पासपोर्ट वीजा सहित गुरनाम सिंह को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजे थे। उन्होंने बताया कि जांच करने पर पता चला कि ये वीजा फर्जी थे और इन पर कनाडा टूरिस्ट वीजा के फर्जी स्टिकर लगे हुुए थे। पुलिस आयुक्त ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों संतोष कुमार उर्फ वाजिद अली और मुनीश कुमार को पुलिस ने सब्जी मंडी, डॉल्फिन होटल, जालंधर के पास से गिरफ़्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है। Jalandhar News

पुलिस आयुक्त ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों संतोष कुमार उर्फ वाजिद अली और मुनीश कुमार को पुलिस ने सब्जी मंडी, डॉल्फिन होटल, जालंधर के पास से गिरफ़्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है। Jalandhar News

यह भी पढ़ें:– Toll Plaza: फोन पर ही कम्पनी ने मानी मांगें, ढाई घंटे बाद शुरु हुआ लाडोवाल टोल प्लाजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here