युवक ने ही की थी मां बाप की हत्या, गिरफ्तार

Sirsa News
Dabwali News: युवक ने ही की थी मां बाप की हत्या, गिरफ्तार

माता पिता ने लगाई फटकार तो लस्सी में नशीली गोलियां डालकर पिला दी, रात को लोहे की सब्बल से कर दी हत्या | Sirsa News

डबवाली (सच कहूँ न्यूज)। Dabwali News: पुलिस ने गांव गिंदडखेड़ा में हुए ब्लाइंड मर्डर को सुलझाते हुऐ एक आरोपी हरपाल सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी गींदड़ खेड़ा को काबू करके आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई लोहे की सब्बल व नींद की गोलियों के जले हुए पत्ते बरामद किए है। सदर थाना डबवाली प्रभारी ब्रह्म प्रकाश व सीआईए डबवाली प्रभारी राजपाल ने बताया कि 25.9.2024 को उन्हें सूचना मिली की गांव गींदड़ खेड़ा में बंद कमरे में दंपति के शव जले हुए अवस्था में है। जिस पर वे स्वयं मौका पर पहुंचे। Sirsa News

मृतक के पुत्र हरपाल द्वारा घर के अंदर लूट व लूट के साथ हत्या की झुठी कहानी बनाई गई। पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग व सीआईए डबवाली टीम तथा सीन आफ क्राइम टीम मौका पर आने पर और इलाका में डबल मर्डर की सनसनी फैलाने पर माननीय पुलिस अधीक्षक द्वारा तुरंत संज्ञान लेते हुए 5 टीमें गठित की गई। जिस पर प्रभारी ब्रह्म प्रकाश व प्रभारी सीआईए डबवाली राजपाल सिंह ने वैज्ञानिक तरीके से असल अपराधी जिसके द्वारा लूट का षड्यंत्र रचा गया को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई।

पुत्र ही निकला हत्या का मास्टर माइंड | Sirsa News

प्रभारी बह्मप्रकाश व राज्यपाल ने संयुक्त रूप से बताया कि आरोपी हत्यारा दंपति का पुत्र ही निकला जिसने पूछताछ में बताया कि वह बीए-1 में गुरुनानक कालेज डबवाली में पढता है। करीब एक साल से उसे एक युवती से प्रेम प्रसंग होने पर युवती के परिवार वालों को पता चलने पर उन्होंने स्कूल में शिकायत कर दी और स्कूल वालों ने आरोपी के पिता को बुलाकर आरोपी के बारे बताया।

जिस पर आरोपी के माता पिता ने उसका मोबाइल ले लिया और उसे डांटा जो इसी बात को लेकर आरोपी ने रात को अपने माता पिता को खाना खाने के बाद लस्सी में नींद की गोलियां डालकर लस्सी पिला दी और रात के करीब एक बजे आरोपी ने घर में रखी लोहे की सब्बल से पहले अपनी मां के सिर पर लोहे की सब्बल से 10/15 वार किए फिर अपने पिता के सिर पर लोहे की सब्बल से 10/15 वार किए और घर में रखे कपड़ों को उनके उपर डालकर आग लगा दी ताकि किसी को पता न चल सके। आरोपी हरपाल को अदालत में पेश किया गया जाएगा। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– पब्लिक इण्टर कॉलिज के प्रधानाचार्य के खिलाफ एबीवीपी का धरना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here