Voting: घर पर मतदान करके खुशी से खिले बुजुर्ग और दिव्यांगो के चेहरे

Kaithal News
Kaithal News: घर पर मतदान करके खुशी से खिले बुजुर्ग और दिव्यांगो के चेहरे

जिले 735 बुजुर्ग एवं 211 दिव्यांगजनों ने घर पर करेगे मतदान | Kaithal News

  • 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को चुनाव आयोग द्वारा दी गई है यह सुविधा।

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Voting: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 85 वर्ष से अधिक आयु के एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को घर पर ही मतदान करने की सुविधा प्राप्त हुई और उन्होंने घर बैठे ही अपने मत का उपयोग किया। मोबाईल पोलिंग टीमें मतदाताओं के घर-घर पहुंची और पूरी चुनाव प्रक्रिया अपनाते हुए वोट डलवाने का कार्य किया। Kaithal News

वीरवार को कैथल, कलायत, पूंडरी व गुहला विधानसभा क्षेत्र के बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के वोट डलवाए गए। वोट डालने के बाद परिजनों और मतदाताओं के चेहरे पर खुशी दिखाई दी और उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा लागू की गई इस सुविधा की सराहना भी की। पोलिंग टीम ने सबसे पहले मतदाता की वोटर स्लीप चैक की और वोटर लिस्ट में नाम जांचा, फिर एक मेज पर तीनों तरफ से ढका हुआ वोटिंग कम्पार्टमेंट तैयार किया, जहां मतदाता ने बैलेट पेपर पर अपने पसंद के प्रत्याशी के खान्ने (कॉलम) में पैन से निशान लगाया, जिसके बाद मतदाता ने स्वयं उसे फोल्ड करके एक लिफाफे में डाला। इसके बाद निर्वाचन आयोग की हिदायतानुसार उस लिफाफे को सील करके मतदान पेटिका में डाल दिया।

क्योड़क गांव के 91 वर्षीय लीलू राम ने बैलेट पेपर से घर पर मतदान किया। मौके पर मौजूद उनके परिजनों ने कहा कि वे चलने फिरने में असमर्थ है और इस बार लग रहा था कि वह मतदान करने बूथ पर नहीं जा पाएंगे, लेकिन चुनाव आयोग ने यह सुविधा देकर लोकतंत्र के इस महायज्ञ में आहूति डलवाने का कार्य करवाया। Kaithal News

क्योड़क निवासी 86 वर्षीय शंकुतला ने कहा कि वह हमेशा ही बूथ पर जाकर मतदान किया करती थी, लेकिन अब बुजुर्ग अवस्था में मेरा स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण बूथ पर मतदान करना इस बार मुश्किल लग रहा था। चुनाव आयोग ने यह शानदार प्रबंध किया है और मेरे जैसे अन्य मतदाताओं के लिए व्यवस्था करके उन्हें लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी करने का सुअवसर प्रदान किया है।

इसी प्रकार 85 वर्षीय अंगद ने अपने मत का उपयोग करने उपरांत कहा कि हमें बहुत खुशी हो रही है कि चुनाव आयोग द्वारा बुजुर्गों व दिव्यांगजों की सुविधा के लिए घर पर मतदान करने की सुविधा प्रदान की है। सभी को अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करना चाहिए। Kaithal News

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने बताया कि जिला में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 9 हजार 360 मतदाता है। इनमें से 735 बुजुर्ग मतदाताओं ने घर से मतदान का विकल्प चुना था। इसी प्रकार जिला में 7 हजार 282 दिव्यांग जन मतदाता हैं। इनमें से 211 दिव्यांगजन मतदाताओं ने चुनाव आयोग द्वारा लागू की गई इस सुविधा का लाभ लेने के लिए संबंधित फार्म भरकर आवेदन किया था। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Cyber Fraud: आपके बेटे का विदेश में एक्सीडेंट हो गया है, जल्दी रूपए भेजो….