पुलिस ने चैकिंग अभियान में 4 लाख 5 हजार किए जब्त

Sirsa News
सांकेतिक फोटो

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। डबवाली पुलिस (Dabwali Police) द्वारा चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान डबवाली पुलिस के मुख्य सिपाही शिवकुमार ने नाका सगंरिया से दौराने नाकाबंदी वाहन चैकिंग करते हुए एक कार सवार को शक के आधार पर काबू करके ड्यूटी मजिस्ट्रेट गोविंद कुमार की हाजरी में उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जा से 02 लाख 25 हजार रुपए की नकदी बरामद की। कार चालक की पहचान अमरजीत सिंह निवासी घड़साना राजस्थान के रूप में हुई है। डबवाली पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग ने बताया कि इसी तरह नाका मलोट रोड के पास चौकी गोल बाजार की पुलिस टीम एएसआई जगपाल सिंह के नेतृत्व में आने जाने वाले वाहनों को चेक कर रही थी। Sirsa News

उन्होंने बताया कि इसी दौरान शक के आधार पर एक गाड़ी जो मलोट की ओर से आ रही थी जिसको रुकवाकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट अभिनित की हाजरी में उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से गाड़ी में छुपाई गई 1 लाख 80 हजार रुपए की नकदी बरामद हुई। युवक की पहचान राजप्रीत निवासी गिद्दड़बाहा पंजाब के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि जब उक्त नकद राशि के बारे में पुलिस पार्टी व ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और उक्त राशि को चुनाव आचार संहिता के चलते जब्त कर संबंधित विभाग को सूचित कर दिया गया है। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– नेशनल हाइवे के निकट दिवंगत सांसद के नाम का बोर्ड स्थापित