खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: स्थानीय कन्या महाविद्यालय में निर्वाचन साक्षरता क्लब व एनएसएस यूनिट एक की ओर से सशक्त, सुरक्षित व सूचित मतदाता’ भारत भाग्य विधाता विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता व मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। प्राचार्या डॉक्टर सीमांत ने 05 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने हेतु छात्राओं को अपने वोट का अधिकार प्रयोग करके एक सशक्त व ईमानदार सरकार का चुनने का आह्वान किया। Kharkhoda News
नोडल अधिकारी डॉक्टर पूनम यादव ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में सहभागितापूर्ण लोकतांत्रिक चरित्र का निर्माण करना तथा उन्हें मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करना हैं। स्वीप हस्ताक्षर अभियान को कॉलेज छात्राओं व कर्मचारियों का जबरदस्त समर्थन मिला व बड़ी संख्या में छात्राओ व शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मचारियों ने भागीदारी की। हस्ताक्षर बोर्ड पर अपने हस्ताक्षर दर्ज किए। इस दौरान निर्वाचन साक्षरता क्लब के कोंवेनेर डॉक्टर सुमित कुमार मौजूद रहे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– Whatsapp News: वॉट्सऐप से मिल रहे हैं ये सिग्नल तो हो जाओ सावधान, पक्का कोई चोरी-छिपे पढ़ रहा है आपकी चैट