Home Voting: होम वोटिंग की तैयारियां पूरी, वीरवार को डालेंगे 85 साल से उपर के बुजुर्गों व दिव्यांग के वोट

Kaithal News
Kaithal News: होम वोटिंग की तैयारियां पूरी, वीरवार को डालेंगे 85 साल से उपर के बुजुर्गों व दिव्यांग के वोट

टीमें गठित करके बनाए गए रूट चार्ट:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Home Voting: जिला की चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 85 साल से उपर के बुजुर्गों व दिव्यांगजनों की कल उनके घरों पर जाकर वोटिंग करवाई जाएगी। ऐसे वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांग जिन्होंने अपने घर से वोट डालने हेतु फार्म नं0 12डी में आवेदन दिया था, केवल उन्हें ही यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इन सभी मतदाताओं को मतदाता सूची मे मार्क कर दिया गया है. अब यह केवल अपने घर से ही मतदान कर पाएगें। यदि इनमे से कोई मतदाता अपने घर से मतदान नहीं कर पाता है तो वह अपने मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान नहीं कर पाएगा। Kaithal News

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने जानकारी देते हुए कहा कि यदि कोई मतदाता आज 26 सितंबर को अपने घर पर किसी कारणवश उपलब्ध नहीं पाया जाता है तो कल को दोबारा से संबन्धित टीमें उनके घर पर जाकर मतदान करवाएंगी। यदि दूसरी बार भी वह अनुपस्थित मिलता है तो उसे अन्य कोई मौका नहीं दिया जाएगा। जिला के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा इस संबन्ध मे अपने-2 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में रूट चार्ट तैयार किए गए है। सभी टीमें अपने-2 रूट चार्ट अनुसार मतदान करवाएंगी। इस संबन्ध में सभी राजनैतिक दलों को भी अपने प्रतिनिधि नियुक्त करने बारे संबन्धित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा सूचित किया गया है।

मतगणना केन्द्र पर सील किये जायेगे बेलेट | Kaithal News

उन्होंने कहा कि चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतगणना केन्द्र जो कि इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय, कैथल, आरकेएसडी महाविद्यालय, कैथल व आरकेएसडी पब्लिक स्कूल, कैथल में बनाए गए हैं। इन्ही केन्द्रों पर 26 व 27 सितंबर को राजनैतिक दलों की उपस्थिति मे बैलेट बॉक्सों को सील किया जाएगा तथा मतदान उपरान्त इन्हीं की उपस्थिति में इनको खोलकर सभी लिफाफों की गणना करके जिला खजाना कार्यालय, कैथल में रखवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किये जाने की मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here