Punjab Government News: खुशखबरी, पंजाब के इन लोगों की हो गई मौज, सरकार ने जारी किए 13.16 करोड़ की राशि

Punjab Government News
Punjab Government News: खुशखबरी, पंजाब के इन लोगों की हो गई मौज, सरकार ने जारी किए 13.16 करोड़ की राशि

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। Punjab Government News: सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार ने पिछड़ीं श्रेणियों और आर्थिक तौर पर कमजोर वर्गों के लिए आशीर्वाद स्कीम के अंतर्गत चालू वर्ष दौरान 13.16 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। डॉ. कौर ने बताया कि आशीर्वाद स्कीम के अंतर्गत जिला अमृतसर, बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट, फतेगहढ़ साहिब, फाजिल्का, गुरदासपुर, होश्यारपुर, कपूरथला, लुधियाना, मानसा, मोगा, श्री मुक्तसर साहिब, पटियाला, पठानकोट, रूपनगर, एसबीएस नगर, संगरूर और

मलेरकोटला के साल 2023- 24 और साल 2024-25 के पिछड़ीं श्रेणियों और आर्थिक तौर पर कमजोर वर्गों के लाभपात्रियों के आवेदन जो कि साल 2024- 25 दौरान आशीर्वाद पोर्टल पर प्राप्त हुए थे, के लाभपात्रियों को 13.16 करोड़ रुपए की राशि जारी की है। इस राशि के रिलीज होने के साथ पिछड़ीं श्रेणियों और आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के 2581 लाभपात्रियों को कवर किया गया। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि आशीर्वाद स्कीम के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा राज्य में कम आमदन वाले परिवार से संबंधित लड़कियों के विवाह के लिए 51,000 रुपए तक की वित्तीय सहायता दी जाती है। Punjab Government News

यह भी पढ़ें:– Haryana News: हरियाणा की वह विधानसभा सीट जहां 6 बार से जीत रहे हैं निर्दलीय, क्या इस बार भाजपा खोल पाएगा खाता, जानिये समीकरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here