सफाई व्यवस्था, आवारा गौवंश, सडको की खस्ता हाल हालत से भी वार्ड वासी परेशान
कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: जैसे-जैसे मतदान का समय नजदीक आता जा रहा है, ऐसे में चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी घर-द्वार पर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। वहीं गांव हो चाहे शहर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन या फिर शहर के बाजार हर जगह चुनावी चर्चाएं चल रही है। नेताओं के भाषण, वायदों पर लोग दिनभर चर्चा करते हैं। कोई निवर्तमान विधायक की कार्यशैली को लेक चर्चा करता है तो कोई मैदान में उतरे नए प्रत्याशियों के भाषण की बात करता है। सच कहूं सवांददाता भी चुनावी माहौल का जायजा लेने निकले तो शहर के वार्ड नंबर 22 स्थित राम नगर में चुनावी चर्चा कर रहे लोगो से बातचीत की। यहाँ कई दूकानदार और वार्ड के लोग बैठे चुनावी माहौल पर चर्चा कर रहे थे।
वार्ड 22 का सबसे बड़ा मुद्दा नरवाना-कैथल रेलवे लाइन पर राम नगर के नजदीक रेलवे अंडरपास का है। इसे लेकर मंजूरी भी मिल चुकी है, लेकिन बजट आज तक भी जारी नहीं किया गया है। दो साल पहले यहां से रेलवे फाटक को बंद कर दिया। इससे तीन अनाज व सब्जी मंडी सहित 20 से ज्यादा कालोनी वासी परेशान हैं। इसे लेकर सिर्फ तारीख पर तारीख मिल रही है। Kaithal News
-तरसेम
काफी समय से सीवरेज का ढक्कन टुटा पड़ा
यहाँ पिछले काफी समय से सीवरेज के मैंन हॉल का ढक्कन टुटा पड़ा है। इस और किसी का ध्यान नहीं जा रहा। पिछले दिनों 2 बन्दे इसमें गिरकर चोटिल हो चुके बावजूद इसके इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। एक औरत का तो इसमें पैर फसने से उसके पैर की हड्डी तक टूट गयी थी। Kaithal News
-डॉ प्रीतम सिंह
वार्ड में पीने के पानी को लेकर वाटर सिस्टम प्लांट लगाया गया है। इससे लोगों को काफी फायदा हुआ है। लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध हो रहा है। इससे पहले लोगों को पीने के पानी को लेकर काफी दिक्कत आ रही थी। लेकिन एक समस्या अब भी बाकि है, वो है बरसाती सीजन में सप्लाई में गंदा पानी आना।
-राजू
वार्ड में साफ़ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। पूरे वार्ड में गंदगी का आलम है। गलियों की हालत बेहद खस्ता हो चुकी है। जगह जगह गड्डे हो चुके है। सीवरेज बंद रहती है। बरसाती मौसम में सीवरेज बंद रहने के वार्ड वासियों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ती है। न ही वार्ड में स्ट्रीट लाइट की कोई व्यवस्था है। इस और सरकारों को जरुर ध्यान देना चाहिए।
-बलदेव
राम नगर अनाज मंडी व आसपास की बस्तियों में बेसहारा गोवंशी के कारण लोगों को दिक्कत आ रही है। अब धान का सीजन चल रहा है। बेसहारा गोवंशी की लड़ाई में कई बार लोग चोटिल हो चुके हैं। वर्षों से यह समस्या आज भी अधूरी है, इसे पूरा किया जाना चाहिए। इसके अलावा स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध नहीं है।
-अमर सिंह
यह भी पढ़ें:– पंद्रह देशों के राजनयिकों का प्रतिनिधिमंडल जम्मू कश्मीर के दौरे पर