Viral Video: इतने किलोमीटर तक रेंगकर पेंशन लेने पहुंचीं बुजुर्ग महिला!

Pension News
Viral Video: इतने किलोमीटर तक रेंगकर पेंशन लेने पहुंचीं बुजुर्ग महिला!

भुवनेश्वर (एजेंसी)। ओडिशा के क्योंझोर में एक 80 साल की महिला को पेंशन के लिए 2 किलोमीटर तक ऑफिस रेंगकर जाना पड़ा। रायसुआं गांव में रहने वाली पथुरी देहुरी बुढ़ापे और बीमारी के कारण ठीक से चल नहीं पाती है। सीनियर सिटीजन और विकलांग लोगों को घर जाकर पेंशन देने के सरकारी आदेश है। इसके बावजूद भी उन्हें पेंशन लेने के लिए पंचायत ऑफिस जाना पड़ा। मामला 21 सितंबर का है, हालांकि इसका वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ। Pension News

महिला ने बताया कि हम पेंशन के पैसे से अपना दैनिक खर्च चलाते हैं। पंचायत एक्सटेंशन ऑफिसर (पीईओ) ने मुझे पेंशन के पैसे लेने के लिए ऑफिस आने को कहा था। जब पेंशन बांटने के लिए कोई भी घर नहीं आया, तो मेरे पास 2 किलोमीटर तक रेंगकर पंचायत ऑफिस पहुंचने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था। मामले के मीडिया में आने के बाद अधिकारियों ने कहा कि अब अपनी पेंशन लेने के लिए 2 किलोमीटर तक रेंगकर नहीं जाना पड़ेगा। अब उन्हें घर पर ही पेंशन मिलेगी और साथ ही एक ट्राइसाइकिल भी मिलेगी, जिससे वह इधर-उधर जा सकेंगी।

अब अधिकारियों ने घर पर पेंशन का दिया भरोसा | Pension News

वहीं घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए रायसुआन के सरपंच बागुन चंपिया ने कहा कि उन्होंने पंचायत अधिकारी और आपूर्ति सहायकों से पेंशन के साथ-साथ राशन भी उनके घर पर उपलब्ध कराने को कहा है। चंपिया ने कहा कि खबर सुनने के बाद हमने सुनिश्चित किया कि उन्हें उनके घर पर ही पेंशन मिले। हमने उसे एक ट्राइसाइकिल भी दी है, ताकि वह इधर-उधर जा सकें।

सरपंच ने कहा है कि पंचायत में करीब 680 लोग हैं जिन्हें अलग-अलग योजनाओं के जरिए पेंशन मिल रही हैं और अगर लाभार्थी खुद पंचायत ऑफिस नहीं जा सकते तो उन्हें घर पर ही पेंशन उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए हैं। वहीं पथरी देहूरी ने कहा कि जब कोई भी पेंशन देने के लिए घर नहीं आया तो मेरे पास पंचायत ऑफिस तक पहुंचने के लिए 2 किमी. रेंगने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। एमबीपीए ओडिशा की एक सामाजिक कल्याण योजना है जो जरूरतमंद लोगों को वित्तीय सहायता देती है। Pension News

Holiday: पंजाब सरकार ने किया इस दिन छुट्टी का ऐलान, इन लोगों को मिल सकेगा फायदा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here