10 वर्षीय बच्चे के दो हत्यारों को उम्रकैद और 50- 50 हजार जुर्माना

Kaithal News
Kaithal News: 10 वर्षीय बच्चे के दो हत्यारों को उम्रकैद और 50- 50 हजार जुर्माना

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: कैथल में एडीजे डा. नंदिता कौशिक ने एक 10 वर्षीय बच्चे की हत्या में दो युवकों को उम्र कैद और 50-50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना न देने पर पांच-पांच महीने की अतिरिक्त कैद काटनी होगी। Kaithal News

इस बारे में मृतक बच्चे के पिता मोहन लाल निवासी फतेहपुर ने थाना पूंडरी में अपहरण और हत्या का केस दर्ज करवाया था। अभियोजन पक्ष की ओर से केस की पैरवी डीडीए सुखदीप सिंह ने की। केस फाइल के हवाले से सुखदीप सिंह ने बताया कि छह फरवरी 2022 की रात करीब 8 बजे शिकायतकर्ता मोहन का बेटा मोहित बाहर खेलने गया था लेकिन काफी देर तक घर पर नहीं आया। इसके बाद परिजन मोहित की तलाश करते रहे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।अगले दिन मोहन ने थाने में मोहित की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवा दी। Kaithal News

इसके बाद किसी ने मोहन को बताया कि मोहित का शव तालाब के पास पड़ा है। मोहन ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने अपहरण तथा हत्या का केस दर्ज कर लिया। जांच के दौरान पुलिस ने सावन उर्फ टिल्ला को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने सारी घटना बता दी। पुलिस ने वारदात में शामिल सावन के साथी हर्ष उर्फ अमन को भी काबू कर लिया।

पुरानी रंजिश के चलते की हत्या | Kaithal News

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि पुरानी दुश्मनी के कारण दोनों ने मोहित की गला दबा कर हत्या कर दी थी और शव तालाब के पास फैंक दिया था। पुलिस ने चालान तैयार करके अदालत को सौंप दिया। मामले में कुल 20 गवाह पेश किए गए।

दोनों पक्षों को सुनने के बाद एडीजे डा. नंदिता कौशिक ने दोनों को हत्या का दोषी पाया तथा अपने 62 पन्ने के फैसले मेंं दोनों को उम्र कैद और 50-50 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माने की रकम न देने पर दोनों को पांच-पांच महीने की सजा और भुगतनी होगी। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– कोर्ट ने तो पंवार को न्याय दे दिया, अब आप भी न्याय करना: हुड्डा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here