सरकारी कर्मचारी के ऊपर जानलेवा हमला करने के 4 आरोपी काबू

Kurukshetra News
Kurukshetra News: चौकी इंचार्ज पर हमले के पकड़े गए आरोपी।

कुरुक्षेत्र (सच कहूँ ब्यूरो)। Kurukshetra Crime News: जिला पुलिस ने सरकारी कर्मचारी पर हमला करने के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में अपराध शाखा-2 पुलिस की टीम ने कृष्ण उर्फ काकू, राजेश उर्फ कन्नड़, अजय उर्फ डाकू व सूरज निवासी दबखेडी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 16 सितम्बर को थाना केयूके के अन्तर्गत ज्योतिसर पुलिस चौंकी प्रभारी प्रिंस को सूचना मिली कि एसवाईएल नहर ज्योतिसर के पास कुछ कुछ शरारती लडके हथियारों सहित खडे है।

सूचना पर पुलिस टीम मौका पर पहुंची जहां पर पुलिस टीम को 5/6 युवक हाथ में हथियार लिए खडे मिले थे। पुलिस टीम को देखते ही उन युवकों ने हथियारों सहित पुलिस टीम पर हमला कर दिया। उनमें से एक युवक ने पुलिस के ऊपर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से पुलिस कर्मचारी को काफी गहरी चोट आई उसे ईलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया। मौके पर पुलिस ने एक मोटरसाइकिल का नंबर नोट कर लिया था। पुलिस ने थाना केयूके में आरोपियों के खिलाफ अलग अलग धाराओ के तहत मामला दर्ज करके जांच अपराध शाखा-2 के एएसआई सुरेंदर कुमार के हवाले की गई। Kurukshetra News

दौराने तफ्तीश ए एस आई सुरेंदर कुमार ने साइबर सेल के माध्यम से वारदात में प्रोयोग की गई मोटरसाइकिल का पता किया गया। मामले की गहनता से जांच करते हुए एएसआई सुरेंदर कुमार ने दिनाक 17 सितम्बर को आरोपी सोनू वासी दबखेडी को काबू करके अदालत में पेश किया गया, अदालत ने आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया। आरोपी सोनू से पुलिस ने गहनता से पूछताछ करते हुए आरोपी सोनू ने वारदात में प्रोयग किया गया डंडा पुलिस को बरामद करवाया। 21 सितम्बर को आरोपी हितेश उर्फ तेशी, वंश वासी जोगना खेडा को गांव जोगना से काबू किया गया। पुलिस ने तीनो आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया। Kurukshetra News

आरोपी प्रदीप कुमार निवासी दबखेडी को अदालत से काबू करके अदालत में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया और पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों ने वारदात में प्रयोग किया गया। गत दिवस हितेश व वंश निवासी जोगना खेड़ा को अदालत में पेश करके जेल भेजा गया और कृष्ण उर्फ काकू, राजेश उर्फ कन्नड़, सूरज, अजय निवासी दबखेडी जिला कुरुक्षेत्र को रेलवे स्टेशन शाहबाद से काबू करके गिरफ्तार करके पूछताछ की गई जिन्होंने पूछताछ के दौरान वारदात में प्रयोग किया गये 2 डंडे, 1 मोटरसाइकिल बरामद करवाई। Kurukshetra News

यह भी पढ़ें:– मुस्कराहट के अचूक मंत्र के साथ कार्य निष्पादन की महारत रखते है ‘अमित’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here