राज्य सरकार द्वारा संधारित गौशालाओं की अनुदान राशि बढ़ाई गई

Jaipur News
राज्य सरकार द्वारा संधारित गौशालाओं की अनुदान राशि बढ़ाई गई

जयपुर(सच कहूँ न्यूज़)। राज्य सरकार ने राज्य की पंजीकृत गौशालाओं में संधारित गौवंश के अनुदान में 10 प्रतिशत वृद्धि करने का निर्णय लिया है। यह वृद्धि अक्टूबर माह से लागू हो जाएगी। यह जानकारी देते हुए गोपालन और पशुपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने बताया कि राज्य सरकार गौवंश संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए कटिबद्ध है और इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि गौशालाओं को मिल रहे अनुदान में वृद्धि से गौशाला प्रबंधकों को लाभ तो मिलेगा ही साथ ही गौवंश को भी सहज सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उल्लेखनीय है कि 1 अक्टूबर से बढ़ने वाली अनुदान राशि के तहत बड़े गौवंश के लिए 40 रुपये के स्थान पर 44 रुपये और छोटे गौवंश के लिए 20 रुपये के स्थान पर 22 रुपये का अनुदान प्रतिदिन दिया जाएगा। Jaipur News

Rajasthan CET Exam: इस तारीख से शुरू होगी राजस्थान सीईटी स्नातक परीक्षा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here