Rural Self Employment Training Institute: प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान

Hanumangarh News

Rural Self Employment Training Institute: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। जंक्शन के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे बकरी पालन प्रशिक्षण का समापन मंगलवार को हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक बिधु शंकर ने की। उन्होंने बताया कि बकरी पालन प्रशिक्षण कुल 28 प्रतिभागियों ने हासिल किया। उन्हें मास्टर ट्रेनर डॉ. संजीव गोस्वामी की ओर से प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि बकरी पालन एक तरह से गरीब की गाय होती है। इसमें कम पूंजी लगाकर अच्छा व्यवसाय शुरू कर कम खर्च में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। इसलिए बकरी पालन को चलता-फिरता एटीएम कहा जाता है। Hanumangarh News

उन्होंने बताया कि संस्थान की ओर से पशुपालन विभाग के सहयोग से प्रतिभाशाली एवं कुशल पशु चिकित्सकों के माध्यम से बकरी पालन के लिए आवश्यक और महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाती है ताकि भविष्य में व्यवसाय करते समय आने वाली छोटी-बड़ी समस्याओं से बिना घबराए उसका उपचार समझकर अपने अनुभव से उपचार करवा सकें। उन्होंने पशुपालन में स्वयं और पशु का बीमा करवाने का महत्व भी बताया। संस्थान निदेशक की ओर से सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर अनुदेशक मुकेश भानुशाली, अनिल राठौड़, कार्यालय सहायक गणेशराम, रितिक अरोड़ा, सूरज, विकास कुमार मौजूद थे। Hanumangarh News

Rajasthan CET Exam: इस तारीख से शुरू होगी राजस्थान सीईटी स्नातक परीक्षा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here