राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीतकर लौटी टीम का स्वागत
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। जिले की बेटियों ने 68वीं राज्य स्तरीय 14 वर्षीय नेटबॉल प्रतियोगिता (State Level Netball Competition) में विजेता रहकर जिले का गौरव बढ़ाया है। मंगलवार को विजेता टीम खिलाडिय़ों व कोच अजय जोशी का हनुमानगढ़ लौटने पर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर शारीरिक शिक्षक संघ एवं खेल प्रेमियों की ओर से पुष्प वर्षा और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कोच अजय जोशी ने बताया कि बारां जिले के अंता में 17 सितम्बर से 23 सितम्बर तक आयोजित 68वीं राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ जिले की बेटियों ने विजेता रहकर जिले को गौरवान्वित किया है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ का फाइनल मैच भीलवाड़ा के साथ हुआ। Hanumangarh News
22-9 के अन्तर से हनुमानगढ़ टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं हनुमानगढ़ के छात्र वर्ग की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस मौके पर शारीरिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जनकसिंह ने कहा कि हनुमानगढ़ जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इस तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से खिलाडिय़ों को उचित मंच मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि जिले की बेटियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता का खिताब अपने नाम कर जिले का मान पूरे प्रदेश में बढ़ाया है। उन्होंने विजेता टीम खिलाडिय़ों को आगामी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। इस मौके पर शारीरिक शिक्षक प्रभुदयाल, कृष्णलाल, टीम प्रभारी प्रियंका, राकेश दहिया, रामनाथ मीना, कमलेश सिंह, हाकम अली, विजय सोलंकी, सुनील, करण शर्मा, रिछपाल, बंसीलाल कटारिया, विनोद सहित कई खेलप्रेमी मौजूद थे। Hanumangarh News
Rajasthan Railway News: रेल राज्य मंत्री ने दी गणपति नगर को करोड़ों की ये बड़ी सौगात!