Rajasthan CET Exam: इस तारीख से शुरू होगी राजस्थान सीईटी स्नातक परीक्षा!

Rajasthan CET Exam
Rajasthan CET Exam: इस तारीख से शुरू होगी राजस्थान सीईटी स्नातक परीक्षा!

27-28 सितम्बर को चार पारियों में होगी परीक्षा, 46436 परीक्षार्थी नामांकित

Rajasthan CET Exam Date 2024 Declared: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से राजस्थान सीईटी स्नातक स्तर के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 27 और 28 सितम्बर को 4 चरणों मे किया जाएगा। प्रत्येक दिन दो पारी में सुबह और शाम के लिए पेपर आयोजित होगा। बोर्ड की ओर से राजस्थान सीईटी प्रोविजनल प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए हैं। Rajasthan CET Exam

परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सोमवार को एडीएम उम्मेदी लाल मीना ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रणवीर शर्मा ने बताया कि जिले में 46436 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए जिले में 36 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिले में दोनों पारियों के लिए 36 उप समन्वयक तथा राजकीय विद्यालयों में प्रत्येक पारी के लिए एक-एक एवं निजी विद्यालयों में दो-दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।

अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित परीक्षा समय से 2 घण्टे पूर्व अपनी उपस्थिति दें ताकि तलाशी के उपरान्त समय पर परीक्षा कक्ष में नियत स्थान पर बैठ सकें। परीक्षा प्रारम्भ होने के नियत समय से 1 घंटे पूर्व तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति होगी। ठीक 1 घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र का प्रवेश द्वार बन्द कर दिया जाएगा। इसके पश्चात किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसलिए परीक्षार्थी समय का विशेष ध्यान रखें।

नकल में संलिप्तता पर कठोर कानून | Rajasthan CET Exam

परीक्षा केन्द्रों पर नकल की रोकथाम के लिए बोर्ड की ओर से बहुत ही प्रभावी उपाय किए गए हैं। परीक्षा में नकल कराने के नाम पर ठगी कराने वाले गिरोह के किसी झांसे या बहकावे में नहीं आएं। परीक्षा के संबंध में विभिन्न सोशल मीडिया पर किए जा रहे भ्रामक प्रचार पर विचार न करें। परीक्षा संचालन में किसी प्रकार से अनुचित साधनों का उपयोग एवं अनियमित गतिविधियों में संलिप्तता पाई जाती है तो उनके विरूद्ध, राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2022 एवं (संशोधन) अधिनियम, 2023 अनुसार 10 लाख से लेकर अधिकतम 10 करोड़ रुपए तक दंड तथा 10 वर्ष से लेकर अधिकतम आजीवन करावास तक की सजा के प्रावधान है। इसके अंतर्गत कठोर दंडात्मक कानूनी कार्यवाही की जा सकती है। साथ ही ऐसे अभ्यर्थी को आगे परीक्षा देने से डिबार (वंचित) भी किया जाएगा। Rajasthan CET Exam

Rajasthan Railway News: रेल राज्य मंत्री ने दी गणपति नगर को करोड़ों की ये बड़ी सौगात!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here