Rajnath Singh: केंद्रीय रक्षामंत्री ने सैनिक स्कूल के उद्घाटन अवसर पर कही ये बड़ी बात!

Jaipur News
Rajnath Singh: केंद्रीय रक्षामंत्री ने सैनिक स्कूल के उद्घाटन अवसर पर कही ये बड़ी बात!

अब पीपीपी का मतलब प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप है : रक्षामंत्री

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (The Union Defense Minister) ने जयपुर स्थित श्री भवानी निकेतन सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया। उन्होने कहा की केंद्र सरकार ने पूरे भारत में 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। इसी क्रम में रक्षा मंत्रालय ने इन 100 स्कूलों में से 45 स्कूल राज्य सरकारों, गैर सरकारी संगठनों और निजी स्कूलों के सहयोग से खोलने को मंजूरी दी गई। इनमें से 40 स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियां शुरू हो गयी हैं और श्री भवानी निकेतन सैनिक स्कूल, जयपुर उनमें से एक है। Jaipur News

रक्षामंत्री ने कहा कि जब भी पी.पी.पी मॉडल की बात होती है तो पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप समझा जाता है। लेकिन अब समय बदल रहा है अब पी.पी.पी का मतलब प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप है। वर्तमान समय में अर्थव्यवस्था के लगभग प्रत्येक क्षेत्र में निजी क्षेत्र की भूमिका सार्वजनिक क्षेत्र के मुकाबले कहीं ज्यादा है। देश की अर्थव्यवस्था में निजी क्षेत्र की महती भूमिका है इसमे कृषि, विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है और रक्षा मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया की निजी और सार्वजनिक क्षेत्र एक साथ आएंगे इन नए सैनिक स्कूलों के माध्यम से हमारी भावी पीढ़ियों को सर्वोत्तम शिक्षा देंगे। रक्षा मंत्री ने कहा की सैनिक स्कूल भावी पीढ़ी के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास मे महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है।

सैनिक स्कूल सोसायटी के तत्वावधान में कार्य करेंगे

सैनिक स्कूल विधार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ साथ अनुशासन, देशभक्ति और साहस के मूल्यों को भी विकसित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। पीपीपी मोड पर स्थापित किए जा रहे 100 नए सैनिक स्कूल मौजूदा 33 सैनिक स्कूलों के अतिरिक्त है। स्थापित होने वाले ये नए स्कूल, संबंधित शिक्षा बोर्डों से संबद्धता के अलावा, सैनिक स्कूल सोसायटी के तत्वावधान में कार्य करेंगे और इसके नियमों और विनियमों का पालन करेंगे।

वे अपने नियमित संबद्ध बोर्ड पाठ्यक्रम के अलावा, सैनिक स्कूल पैटर्न के छात्रों को अकादमिक प्लस पाठ्यक्रम की शिक्षा प्रदान करेंगे। इससे पहले उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जयपुर को सैनिक स्कूल की सौगात देने पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, सांसद मंजू शर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और पूर्व सांसद रामचरण बोहरा भी मौजूद रहे। Jaipur News

Sri Ganganagar: जिला अस्पताल में गर्भवती के बच्चे की मृत्यु पर लेडी डॉक्टर को पीटा, डॉक्टर ने कराया …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here