धूमधाम से मनाया पावन एमएसजी महापरोपकार दिवस

MSG Maha Paropkar Diwas
Guhla Cheeka News: सेवादारो ने पौधे बांटकर मनाया पावन गुरुगद्दी माह का भंडारा

सेवादारो ने पौधे बांटकर मनाया पावन गुरुगद्दी माह का भंडारा

गुहला चीका (सच कहूं/रणदीप)। Guhla Cheeka News: मानवता भलाई कार्यो में अग्रणी रहने वाली संस्था डेरा सच्चा सौदा और उसकी साध संगत निरंतर समाज भलाई के कार्य करती रहती है। इस कड़ी में पावन गुरगद्दी माह के अवसर पर ब्लॉक चीका, गुहला और हरिगढ़ किंगन के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने चीका शहर में स्थित उधम सिंह चौक पर पेड़ पौधों की विशाल छबील लगाई, जिसमें राहगीरों को पौधे बांटे गए और पर्यावरण को हरा-भरा रखने के लिए आमजन को जागरूक किया गया। गौरतलब है कि पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह की इंसान का गुरुगद्दी दिवस का भंडारा साध-संगत द्वारा पूरे विश्व में मनाया जाता है और साध संगत पूरे सितंबर महीने को मानवता भलाई के कार्यों के साथ मनाती है। MSG Maha Paropkar Diwas

इस मौके पर डेरा सच्चा सौदा के सेवादार दीप्पी इंसान ने बताया कि यह समाज को जागरूक करने की एक मुहिम है कि पर्यावरण को हमने कैसे हरा भरा रखना है जिससे कि सारा समाज खुशहाल हो, इसके साथ-साथ शहर के लोगों को प्रेरित भी किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं और उसकी अपने बच्चों की तरह कर सार-संभाल भी जरूर करें।

सेवा कर रहे शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर संगठन के अन्य सेवादारो ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा 17 सालों से पर्यावरण संरक्षण को लेकर लगातार निरंतर प्रयासरत है और 17 सालों में 17 करोड़ पौधे लगा चुका है और आगे भी यह अभियान ऐसे ही जारी रहेगा। इस सेवा कार्य में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर संगठन के सेवादार अमरजीत इंसान, कुलदीप इंसान, जसबीर इंसान, काला इंसान, कमल इंसान, बंसल डॉक्टर, सुमित इंसान, सन्नी इंसान, धर्मपाल इंसान, बुद्ध इंसान, रामकरण इंसान, मंगू इंसान, सुमित गर्ग इंसान, दीप्पी इंसान मौजूद रहे।

धूमधाम से मनाया पावन एमएसजी महापरोपकार दिवस

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। Bhiwani News: भिवानी के स्थानीय रामनगर स्थित पंजाबी कम्यूनिटी सैंटर में भिवानी ब्लॉक की साध-संगत द्वारा पावन एमएसजी महापरोपकार गुरुगद्दीनशीनी माह धूमधाम से मनाया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए ब्लॉक प्रेमी सेवक राजू इन्सां ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में भिवानी ब्लॉक की साध-संगत सहित विभिन्न सेवादारों ने गुरुगद्दीनशीनी दिवस पर भंडारे का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में साध-संगत उपस्थित रही। भंडारे में पूज्य गुुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से मानवता भलाई के कार्यो को आगे बढ़ाए जाने पर चर्चा की। MSG Maha Paropkar Diwas

यह भी पढ़ें:– ब्लाक मोरना की साध-संगत ने गुरु गद्दी नशीन दिवस पर खुशियां मनाई