कलयुगी बेटे बहू ने विकलांग वृद्व मां बाप को मारपीट कर घर से बाहर कर बाप के घर पर जमाया कब्जा

Bulandshahr
Aurangabad News: कलयुगी बेटे बहू ने विकलांग वृद्व मां बाप को मारपीट कर घर से बाहर कर बाप के घर पर जमाया कब्जा

जिलाधिकारी को दुखड़ा सुनाते हुए पीड़ित बाप ने लगाई जिलाधिकारी से मदद की गुहार | Bulandshahr

  • कार्यवाही का मिला आश्वासन

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Aurangabad News: कलयुगी बेटे बहू ने अपने विकलांग वृद्व मांँ बाप को मारपीट कर बाप की पसली तोड़ कर बाप के मकान पर जबरन कब्जा जमा लिया और बूढ़े मांँ बाप को दर दर की ठोकरें खाने को विवश कर दिया। परेशान हाल बाप ने सोमवार को जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह से मिल अपने मकान पर से बहू बेटे का अवैध कब्जा हटवाने के लिए मदद की गुहार लगाई। जिलाधिकारी ने सहानुभूति पूर्वक वृद्व की बातें सुनकर शीध्र ही समस्या समाधान कराने का आश्वासन दिया। Bulandshahr

जहाँगीराबाद रोड़ स्थित कस्बे के मौहल्ला अजीजाबाद निवासी नानक चन्द पुत्र कन्छिद सिंह ने सोमवार को जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह से मिल कर लिखित प्रार्थना पत्र दिया। जिलाधिकारी को दिये प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि उसने वर्ष 1990में औरंगाबाद कस्बे में प्लाट खरीद कर घर बनाया था। उसके दो बेटे और तीन बेटी हैं जिनमें एक बेटी अभी अविवाहित है बाकी सभी बच्चों की शादी हो चुकी है।

प्रार्थी के बड़े बेटे अमित कुमार और उसकी पत्नी ममता ने कुछ समय पूर्व जबरन घर में घुस कर मारपीट कर मकान पर जबरन कब्जा जमा लिया। इस मारपीट में बूढ़े बाप की पसली टूट गई थी। बूढ़े बाप ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। Bulandshahr

शिकायती पत्र में कहा गया है कि अमित कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सरकारी मदद से अपना खुद का मकान बनाया हुआ है इसके बावजूद अमित और उसकी पत्नी ममता ने उसके मकान पर जबरन कब्जा कर लिया। नानक चंद ने जिलाधिकारी को यह भी अवगत कराया है कि उसके बेटे की बहू ममता कहती है कि मेरे भाइयों के भोला बदमाश और जिलापंचायत सदस्य राफेखान से गहरा संबंध है वो पावरफुल आदमी हैं मेरा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है। अगर मकान में घुसने की कोशिश की तो झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा दूंगी। पीड़ित ने जिलाधिकारी से अपने मकान को वापस दिलाने की गुहार लगाई है। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शीध्र समस्या समाधान कराने का आश्वासन दिया है। Bulandshahr

यह भी पढ़ें:–  ‘आशीर्वाद रत्न’ सम्मान से नवाजे जाएंगे ग्रीनमैन विजयपाल बघेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here