आईफा बढ़ायेगा राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र में निवेश: दिया कुमारी

Jaipur News
Deputy CM Diya Kumari: आईफा बढ़ायेगा राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र में निवेश

जयपुर (सच कहूं/गुरजंट सिंह धालीवाल)। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी (Deputy CM Diya Kumari)एवं शासन सचिव पर्यटन, कला एवं संस्कृति तथा पुरातत्व विभाग रवि जैन की उपस्थिति में आईआईएफए-25 सेलिब्रेशन @जयपुर होस्ट सिटी एग्रीमेंट साइनिंग सेरेमनी में एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। इसके तहत 7 से 9 मार्च-2025 तक जयपुर में आईआईएफए-25 सेलिब्रेशन्स” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अल्बर्ट हॉल (म्यूजियम) में आईआईएफए के वाइस प्रेसिडेन्ट सुरेश अय्यर तथा राजस्थान सरकार के पर्यटन आयुक्त विजयपाल सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये। Jaipur News

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी (Deputy CM Diya Kumari) ने बताया कि आईफा अवार्ड्स् से निश्चित ही राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। आयोजन के दौरान बॉलीवुड के जाने-माने सितारे और फिल्मी जगत की हस्तियां जयपुर में हमारे मेहमान होंगे। हम सिनेमा जगत से जुड़े हुए इन सेलिब्रिटीज का जयपुर में स्वागत करेंगे। इस आयोजन के माध्यम से राजस्थान की इस अनुठी संस्कृति और पर्यटन को वैश्विक मंच पर और अधिक मजबूती मिलेगी। दिया कुमारी ने कहा कि आईफा अवार्ड की सिल्वर जुबली पर जयपुर में भारतीय सिनेमा के 25 शानदार वर्षों का जश्न मनाने का समारोह होगा। तीन दिन तक विभिन्न् सेगमेन्टस में आईफा अवार्ड्स् और गतिविधियां होंगी। Jaipur News

शासन सचिव रवि जैन ने बताया कि 7 से 9 मार्च तक आईआईएफए-25 सेलिब्रेशन्स कार्यक्रम में प्रमुख हस्तियों द्वारा भारतीय सिनेमा में मेगा अचीवर्स और सबसे सफल लोगों को सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार राज्य के लिए वैश्विक ब्रांडिंग और गंतव्य विपणन अवसर भी प्रदान करेंगे।

आईफा के वाईस प्रेसिडेन्ट सुरेश अय्यर ने बताया कि जयपुर में यह यूनिक सिग्नेचर इंवेन्ट होगा। उन्होंने कहा कि आईआईएफए प्रतिवर्ष 14 विभिन्न देशों और 18 अलग-अलग शहरों में किया जाता है।

सुरेश अय्यर ने बताया कि भारत में आखिरी बार आईआईएफए का आयोजन 2020 में मुंबई में हुआ था और अब 2025 में जयपुर में होगा। Jaipur News

इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक पर्यटन राकेश शर्मा, अतिरिक्त निदेशक आनंद त्रिपाठी, निदेशक पुरातत्व विभाग पंकज धरेन्द्र, संयुक्त निदेशक (निवेश) पवन कुमार जैन तथा उपनिदेशक पर्यटन उपेंद्र सिंह शेखावत उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:– ‘दभेड़ी खुर्द में बने सहकारी समिति व को-ऑपरेटिव बैंक शाखा’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here