कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Theft: पुलिस ने गांव जहानपुरा में लगे एक मोबाइल कंपनी के टावर की बैटरी से सेल चोरी किये जाने के मामले में पूर्व कर्मचारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। रिलायंस कंपनी के कर्मचारी अनुराग तेवतिया ने कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कराया है। बताया कि क्षेत्र के गांव जहानपुरा में स्थित मस्जिद के पास उनकी मोबाइल कंपनी का एक टावर लगा हुआ है। विगत 10 सितंबर को कंपनी टेक्नीशियन अरुण साइट पर रखी खराब बैटरी को वेयरहाउस में जमा कराने हेतु लेने के लिए टावर पर गया। Kairana News
इस दौरान उसे बैटरी हलकी मालूम हुई। जांच करने पर पता चला कि किसी व्यक्ति ने बैटरी से सेल चोरी कर लिए है। कंपनी के अधिकारियों ने मामले की गहन जांच पड़ताल की, जिस पर पता चला कि कंपनी के पूर्व कर्मचारी गौरव तोमर ने बैटरी के सेल चोरी किये है। आरोप है कि गौरव ने पूर्व में भी कंपनी के टावरों से बैटरी के सेल चोरी किये है। उसके कार्य क्षेत्र में आने वाले अनेकों टावरों की बैटरी से सेल चोरी हो रखे है। वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Vijay Sankalp Rally: नरवाना विधानसभा की विजय संकल्प रैली में बोले योगी आदित्यनाथ