20 करोड़ की लागत वाले विकास कार्यों से बदलेगी धनौला की नुहार: एमपी मीत हेयर

Barnala News
Dhanaula News: 20 करोड़ की लागत वाले विकास कार्यों से बदलेगी धनौला की नुहार: एमपी मीत हेयर

सांसद ने लाईब्र्रेरी, स्टेडियम, कम्यूनिटी सैंटर सहित दर्जनों विकास कार्यों के रखे नींव पत्थर

बरनाला (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। Dhanaula News: पंजाब सरकार के नेतृत्व में पूरे बरनाला के लिए करोड़ों के फंड विकास कार्यों के लिए जारी किए गए हैं, वहीं सिर्फ धनौला में करीब 20 करोड़ रूपये के काम करवाए जाने हैं। उपरोक्त शब्द सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने धनौला में विभिन्न विकास कार्यों के नींव पत्थर रखते हुए कहे। उन्हाेेंंने बताया कि शनिवार को धनौले के करीब 68 विभिन्न कार्यों के नींव पत्थर रखे गए हैं, जिनकी अन्दाजन लागत करीब 20 करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि इनमें करीब 1 करोड़ की लागत से इनडोर स्टेडियम का निर्माण का नींव पत्थर, 19 करोड़ 47 लाख की लागत से गलियों में इंटरलाक टाईलें, पार्क, सीवरेज आदि के कार्य शामिल हैं। Barnala News

इसके अलावा उन्होंने कार्यालय नगर कौंसिल धनौला नजदीक करीब 25 लाख की लागत से बनाई जाने वाली लाईब्रेरी के काम का भी नींव पत्थर रखा। उन्होंने मीडिया से बात करते कहा कि आज करीब 68 कार्यों के नींव पत्थर रखे गए हैं, जिनकी लागत करीब 20 करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि इन कार्यों में लाईब्रेरी, कम्यूनिटी सैंटर जहां सांझे कार्यक्रम आदि करवाए जाएंगे, इनडोर स्टेडियम, फिरनी पर इंटरलाक का काम, सीवरेज आदि काम शामिल है। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों के मुकम्मल होने से धनौला की नुहार बदलेगी। Barnala News

उन्होंनें कहा कि वह पंजाब सरकार का धन्यवाद करते हैं, जिनके द्वारा बरनाला में विकास कार्यों के लिए फंड के गफ्फे दिए गए हैं, जिससे शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की नुहार बदलेगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा करोड़ों की लागत से विभिन्न सड़कों का नवीनीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी काम जल्द से जल्द पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं। इस मौके चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट बरनाला राम तीर्थ मन्ना, ओएसडी हसनप्रीत भारद्वाज, नगर कौंसिल धनौला की प्रधान रणजीत कौर सोढी, कार्यकारी अधिकारी धनौला विशालदीप सहित अन्य मौजूद थे। Barnala News

यह भी पढ़ें:– Road Accident: कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, डोमिनोज पिज्जा में नौकरी करता था मृतक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here