तहसील मुख्यालय पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम में पहुंचे मंडलायुक्त सहारनपुर | Kairana News
- 41 शिकायतों में से मौके पर मात्र चार का हुआ निस्तारण | Kairana News
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Sampoorna Samadhan Diwas: सहारनपुर मंडलायुक्त डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद ने कैराना में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर फरियादियों की शिकायतें सुनी। इस दौरान विभिन्न मामलों से सम्बंधित 41 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से मात्र चार का ही मौके पर निस्तारण हो पाया। मंडलायुक्त ने अधीनस्थ अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली मिलने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है। Kairana News
शनिवार को सहारनपुर मंडलायुक्त डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद कैराना पहुंचे। जहां पर उन्होंने तहसील मुख्यालय के सभागार कक्ष में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन शिकायतें सुनी। इस दौरान पेंशन की क़िस्त चालू कराए जाने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण, जलभराव की समस्या के समाधान, सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराने, वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी आदि से सम्बंधित 41 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मात्र चार का ही मौके पर निस्तारण हो पाया। Kairana News
शेष शिकायती-पत्रों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया। वहीं, मंडलायुक्त ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंची शिकायतों के धरातलीय निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी शिकायतों का गम्भीरता के साथ में निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ समाधान करें। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शामली विनय कुमार तिवारी, एसपी रामसेवक गौतम, तहसीलदार अर्जुन चौहान, नायब तहसीलदार राहुल सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– कण्डेला में विजिलेंस व विद्युत विभाग की संयुक्त छापेमारी, हड़कंप