State level roller skating competition: हनुमानगढ़। संगरिया तहसील के गांव रतनपुरा स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में आयोजित हुई 29वीं जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ की सूर्यवंशी स्पोट्र्स अकेडमी के खिलाडिय़ों ने विभिन्न वर्गों में 29 स्वर्ण पदक, 17 रजत पदक एवं 8 कांस्य पदक जीतकर परचम लहराते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। इस दमदार प्रदर्शन के दम पर सूर्यवंशी स्पोट्र्स अकेडमी के 22 खिलाडिय़ों का चयन राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। पदक विजेता खिलाडिय़ों का शनिवार को राज्य सरकार की ओर से निर्णायक नियुक्त शारीरिक शिक्षक रजत कुमार की उपस्थिति में सम्मान किया गया। Roller Skating Competition
राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए 22 खिलाड़ी चयनित
सूर्यवंशी स्पोट्र्स अकेडमी के कोच डॉ. संजय सूर्यवंशी व अकेडमी उपाध्यक्ष दीपक कश्यप ने बताया कि जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में अकेडमी के खिलाड़ी विकास ने दो स्वर्ण पदक, नमनदीप ने तीन स्वर्ण पदक, जॉय ने दो स्वर्ण पदक, मौलिक ने तीन स्वर्ण पदक, हरमन ने एक स्वर्ण व एक कांस्य पदक, प्रियंका ने दो स्वर्ण पदक, कनिका ने दो स्वर्ण पदक, आयुष ने तीन स्वर्ण पदक, सौम्या ने दो स्वर्ण पदक, सायशा ने तीन स्वर्ण पदक, राम ने एक स्वर्ण व एक रजत पदक, सौरभ ने दो रजत एवं एक कांस्य पदक, हिमांशु ने एक रजत व एक कांस्य पदक, सोफिया ने एक स्वर्ण पदक और दो रजत पदक
Bank Holiday: बैंक बंद रहेंगे आज? यहाँ जानें, छुट्टियों की पूरी जानकारी!
प्रियांशी ने एक स्वर्ण पदक व दो रजत पदक, न्योनिका ने दो रजत व एक कांस्य पदक, यशदीप ने एक स्वर्ण व एक रजत पदक, शुभम ने एक स्वर्ण व दो रजत पदक, कुलश्रेष्ठ ने एक रजत व एक कांस्य पदक, आनंद ने एक रजत पदक, लावण्या ने एक स्वर्ण व एक रजत तथा एक कांस्य पदक एवं विपिन ने दो कांस्य पदक, वैभव ने एक कांस्य पदक व तन्मय ने एक कांस्य पदक जीतकर सूर्यवंशी स्पोट्र्स अकेडमी का नाम पूरे जिले में रोशन किया। उन्होंने आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने के लिए खिलाडिय़ों को अग्रिम शुभकामनाएं दी।
प्रभजोत ने जीता स्वर्ण पदक | Hanumangarh News
हनुमानगढ़। शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित 29वीं जिला स्तरीय शूटिंग चैम्पियनशिप 2024 में जंक्शन की संस्कार इंटरनेशनल एकेडमी के कक्षा 6 के छात्र प्रभजोत ने स्वर्ण पदक जीता। उसका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। संस्कार इंटरनेशनल एकेडमी के प्रधानाचार्य एलबी सुब्बा ने पूरे स्टाफ के साथ, छात्र प्रभजोत व उसके माता-पिता को बधाई देते हुए कहा कि इस जीत ने न केवल छात्र के परिवार का मान बढ़ा है बल्कि संस्कार इंटरनेशनल एकेडमी का नाम भी रोशन हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रभजोत को अपने भविष्य के प्रयासों में सफलता मिलती रहे और वह शिक्षा-खेल दोनों में चमकता रहे। Roller Skating Competition
Gold Price Today: यू.एस. डॉलर के चलते सोना पहुंचा नए शिखर पर! और बढ़ सकती हैं कीमतें!