पांच हजार रुपये से अधिक के 70 बकाएदारों के काटे कनेक्शन, तीन लोगो के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज | Kairana News
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: विजिलेंस व विद्युत विभाग की टीम ने गांव कण्डेला व शेखूपुरा में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पांच हजार रुपये से अधिक के 70 बकाएदारों के विद्युत विच्छेदन किये गए, जबकि तीन लोगों के विरुद्ध विद्युत चोरी का अभियोग पंजीकृत कराया गया। विभाग की कार्यवाही से बकाएदारों व बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मचा रहा। Kairana News
विगत शुक्रवार को एसडीओ प्रथम मुकेश कुमार पटेल व विजिलेंस प्रभारी रोहित मलिक के संयुक्त नेतृत्व में विद्युत विभाग तथा विजिलेंस की टीम ने क्षेत्र के गांव कण्डेला व शेखूपुरा में अभियान चलाया। इस दौरान पांच हजार रुपये से अधिक के 70 बकाएदारों के विद्युत विच्छेदन किये गए। टीम ने चार बकाएदारों पर एक-एक लाख रुपये के करीब बकाया होने के चलते इनके विद्युत मीटर उखाड़ लिये। वहीं, अभियान के दौरान तीन घरों में सीधे बिजली चोरी होते हुए पाई गई, जिनके खिलाफ विद्युत अधिनियम-135 के तहत बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। Kairana News
टीम में अवर अभियंता अजय शर्मा, मनोज कुमार, नीतीश कुमार, जोखन चौहान तथा संविदा कर्मचारी मौजूद रहे। उधर, एसडीओ प्रथम मुकेश कुमार पटेल ने बताया कि अत्यधिक लाइन लॉस के चलते कण्डेला व शेखूपुरा में विजिलेंस के साथ में अभियान चलाया गया है, जिसमें 70 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए है। तीन घरों में बिजली चोरी होते हुए मिली है, जिनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। बकाएदारों व विद्युत चोरी करने वालों के विरुद्ध अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। Kairana News
यह भी पढ़ें:– चार दिवसीय पंचम सौरव चौधरी मैमोरियल चैंपियनशिप का हुआ शुभारंभ