जेल में निषिद्ध सामग्री बंद पैकेट फेंकते एक युवक काबू, दो फरार

Hanumangarh News
जेल में निषिद्ध सामग्री बंद पैकेट फेंकते एक युवक काबू, दो फरार

तीन बंदियों सहित छह जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। जिला जेल में दीवार के ऊपर से निषिद्ध सामग्री बंद पैकेट फेंकते एक युवक जेल की सुरक्षा में तैनात आरएसी जवानों के हत्थे चढ़ गया जबकि दो जने बाइक सहित भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए युवक की निशानदेही पर जेल प्रशासन ने सैल्स वार्ड की तलाशी ली तो तीन बंदी उक्त पैकेट खोलते मिले। जेल प्रशासन ने पैकेट बरामद कर खोला तो उसमें तीन मोबाइल फोन, डाटा केबल व तम्बाकू पदार्थ भरा हुआ था। Hanumangarh News

जेल प्रशासन ने मौके से पकड़े गए युवक के अलावा बंदियों से बरामद तीन मोबाइल फोन, डाटा केबल व तम्बाकू पदार्थ जंक्शन थाना पुलिस के हवाले कर तीन बंदियों, पकड़े गए युवक व फरार हुए बाइक सवारों सहित छह जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। जेल प्रशासन की ओर से महानिदेशक एवं महानिरीक्षक कारागार राजस्थान जयपुर, उप महानिरीक्षक कारागार रेंज जोधपुर व अधीक्षक एवं मण्डलाधिकारी केन्द्रीय कारागृह बीकानेर को भी इस संबंध में सूचना दी गई है।

पुलिस के अनुसार जिला कारागृह की सुरक्षा में तैनात आरएसी जाप्ता के प्रभारी हैड कांस्टेबल अनवर खां (50) पुत्र गिरीराज खां निवासी बांसी खुर्द पीएस सेवर जिला भरतपुर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि शुक्रवार को सुबह 10.15 बजे जेल के बाहर रेलवे लाइन की तरफ हाउसिंग बोर्ड की तरफ जाने वाली सडक़ पर बाइक नम्बर आरजे 31 एसवी 0652 पर सवार तीन व्यक्तियों की ओर से जेल की मेनवॉल के ऊपर से एक बंद पैकेट जेल परिसर में फेंका गया। उसी समय मेनवॉल गश्त के दौरान उसने व कांस्टेबल विनोद कुमार ने बाइक सवारों को रोका तो दो व्यक्ति भाग गए जबकि एक व्यक्ति को मौके पर पकड़ लिया। Hanumangarh News

जेल की मेनवॉल के ऊपर से एक बंद पैकेट जेल परिसर में फेंका गया

उसने अपना नाम अर्जुन कुमार पुत्र राजकुमार निवासी नई खुंजा, जंक्शन बताया। अर्जुन कुमार से मौके से भागे दोनों अज्ञात व्यक्तियों के बारे में पूछा तो उसने एक का नाम गुड्डू व दूसरे का नाम कीमत निवासी नई खुंजा, जंक्शन बताया। इसके बाद पकड़े गए व्यक्ति अर्जुन कुमार की निशानदेही पर जेल के अंदर सैल्स वार्ड की तलाशी ली तो सैल्स वार्ड में निरूद्ध बंदी सचिन उर्फ बच्चिया (23) पुत्र पप्पूराम मेघवाल निवासी वार्ड आठ, शेरेकां पीएस टिब्बी, सुभाष नायक (23) पुत्र रामकुमार नायक निवासी वार्ड 21, मण्डी पीलीबंगा व राकेश कुमार (26) पुत्र अशोक कुमार बिश्नोई निवासी वार्ड पांच, शेरेकां पीएस टिब्बी की ओर से उक्त पैकेट खोला जा रहा था।

इन बंदियों के पास उक्त पैकेट बरामद किया गया। सैल्स वार्ड में तैनात ड्यूटी संतरी सुखदीप सिंह, मुख्य प्रहरी धर्मपाल, कमलेश कुमार मीणा व अमराराम कारापाल की मौजूदगी में इस पैकेट को खोला तो इसमें से निषिद्ध सामग्री बरामद की गई। पैकेट से चार मोबाइल फोन मय 5जी सिम के अलावा तीन डाटा केबल, बीडी के तीन बण्डल सहित अन्य तम्बाकू सामग्री मिली। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अर्जुन कुमार, गुड्डू, कीमत, सचिन उर्फ बच्चिया, सुभाष नायक व राकेश बिश्नोई के खिलाफ धारा 42 कारागृह (राजस्थान संशोधन) अधिनियम 2015 व 61(2)(बी) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है। तफ्तीश एएसआई कृष्णलाल कर रहे हैं। Hanumangarh News

Viral Video: ‘‘ये पागल है क्या? खतरनाक कोबरा के साथ खेल रहा है, उससे बातें कर रहा है!’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here