UP Expressways: यूपी के इन शहरों की लगी लॉटरी, बनेंगे नए एक्सप्रेसवे हाईवे, भूमि खरीदनें का कार्य इस दिन से होगा शुरू, देखें पूरी लिस्ट

UP Expressways
UP Expressways: यूपी के इन शहरों की लगी लॉटरी, बनेंगे नए एक्सप्रेसवे हाईवे, भूमि खरीदनें का कार्य इस दिन से होगा शुरू, देखें पूरी लिस्ट

Expressways in UP: लखनऊ (एजेंसी)। उत्‍तर प्रदेश के लोगो के लिए एक खुशी की खबर सामने आई। जिसमें सरकार ने उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी तक रेलवे लाइन बनाने का निर्णय लिया हैं। जिसे भारत एंव नेपाल सीमा के निकट बन रहे, ग्रीनफील्ड रेलवे लाइन बनने के पश्चात गोरखपुर और सिलीगुड़ी के बीच की दूरी मात्र 519 किमी तक ही रह जाएगी। क्योंकि गोरखपुर से सिलीगुड़ी का सफर करने के लिए फिलहाल कोई सीधा मार्ग नहीं है। वहीं इन दोनों शहरों के सफर को तय करने में लिए लगभग 15 घंटे का समय लगता हैं। इसके पश्चात जब गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक का एक्सप्रेसवे बन जाऐगा, तो उसमें मात्र 9 घंटे का ही समय लगेगा। वहीं इस एक्‍सप्रेसवे की डीपीआर बनकर तैयार हो चुकी हंै। इसके साथ ही बिहार में अगले माह से इस परियोजना के लिए भूमि खरीदनें का कार्य शुरू कर दिया जाऐगा। अनुमान लगाया जा रहा है, कि यह एक्सप्रेसवे 2028 तक बनकर तैयार कर हो जाऐगा।

One Nation One Election: वन नेशन-वन इलेक्शन लागू हुआ तो राजस्थान, यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बदल जाएगा चुनावी गेम, समझे पूरी डिटेल

कितना हैं एक्सप्रेसव का बजट :-UP Expressways

जानकारी के मुताबिक 519 किमी लंबे गोरखपुर से सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे के निर्माण में लगभग 32,000 करोड़ रुपए का बजट बनाया गया हैं। जिस दौरान गोरखपुर से सिलीगुड़ी ए क्सप्रेसवे 3 राज्‍यों – बिहार ,यूपी और पश्चिम बंगाल से होकर गुजरेगी। यह एक्सप्रेस यूपी में 84.3 किमी, बिहार में 416.2 किमी और पश्चिम बंगाल में 18.97 किमी का सफर तय
करेगी। उसी बीच यह एक्‍सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर से होकर गुजरेगी।

कौन-कौन सा रूट होगा शामिल :-UP Expressways

आपको बता दें कि गोरखपुर से सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे गोरखपुर के जगदीशपुर से शुरू होकर कुशीनगर के तमुखीराज तहसील से बिहार में गोपालपंज में अपना प्रवेश करेगी। जिसमें बिहार के आठ जिलों शिवहर, सीतामढी, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सुपौल, अररिया एवं किशनगंज से होकर ये एक्सप्रेस सिलीगुड़ी तक अपना रास्ता तय करेगी। जिस दौरान एक्सप्रेसवे के निर्माण के साथ गंडक नदी के ऊपर 2 बड़े पुल बनाने की बात भी सामने आई हैं। जिसका एक हिस्सा यूपी और दूसरा हिस्सा बिहार में होगा। वही गंडक नदी के ऊपर बनाये जाने वाले इस पुल की लम्बांई लगभग10 किमी तक होगी। उसी दौरान एक्सप्रेसवे बिहार के पूर्वी चंपारण के 69, पश्चिम चंपारण के 15, शिवहर के 7, सीतामढ़ी के 33, मधुबनी के 66, किशनगंज के 25, सुपौल के 43, और अररिया के 47 गांवों से होकर यह एक्सप्रेसवे अपना सफर तय करेगी।

कितनी जगहो पर होगा इंटरचेंज

बताया गया हैं कि गोरखपुर से सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे के रास्ते में 25 जगहों पर इंटरचेंज स्थपित किये जाऐेंगे। जिस के साथ स्टेट हाइवे, नेशनल हाइवे और दूसरी मुख्य सड़कों को भी जोड़ा जाएगा। जिससे लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा मिलेगी। वहीं गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे गोरखपुर से आजमगढ़ तक लिंक होकर यह एक्सप्रेसवे अन्य रास्तों से भी जुड़ेगा. जिस दौरान सिलीगुड़ी से दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई शहरों के लिए यात्रा करना काफी आसान हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के बनने के पश्चात मोतिहारी से सिलीगुड़ी की दूरी मात्र 390 किमी तो वहीं गोरखपुर की दूरी केवल130 किमी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here