Doggy Care: ट्रेन से एक Doggy का पैर कटा..और फिर डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने जो किया… वो बन गया चर्चा का विषय

Doggy Care
Doggy Care: ट्रेन से एक Doggy का पैर कटा..और फिर डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने जो किया... वो बन गया चर्चा का विषय

Doggy Care: जाखल (तरसेम सिंह)। डेरा सच्चा सौदा सिरसा के श्रद्धालुगण जहां दिन-रात मानवता भलाई कार्यो में तल्लीन रहते हैं, वही सड़कों पर विचर रहे मंदबुद्धि जीवों का इलाज करवा कर अपने से विछुड़े लोगों को परिवार से मिलता रहे हैं। वहीं बेजुबान पशु परिंदों की संभाल करने में भी पीछे नहीं रहते।

ऐसा ही एक उदाहरण जाखल मंडी में उस समय देखने को मिला जब यहां पर रेलवे ट्रैक पर एक 6 से 7 बच्चों की मां कुत्ती का ट्रेन के नीचे आने से पैर कट गया। जानकारी देते हुए ब्लॉक प्रेमी सेवक राजेन्द्र कुमार बारु इन्सां ने बताया कि इसके बारे में जब डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों को पता लगा तो वह मौके पर पहुंचे। तब कुत्ती दर्द से कराह रही थी। और उसके पिल्ले भी उसके आसपास मंडरा रहे थे। अभी उनके साथ कोई और हादसा और होता क्योंकि रेलवे ट्रैक पर रेलगाड़ियों का आवागमन जारी रहता है। लेकिन सच्चा सौदा प्रेमी जरनैल सिंह लीला, कुलदीप लेहल, महेश कुमार, अर्श कुमार इन्सां मौके पर पहुंचे। और कुत्ते को डॉक्टर के पास ले जाने के लिए रेहडी का प्रबंध किया। और उसे उठाकर डेरा प्रेमी डॉक्टर दीपक के पास ले गए जिसने उसका इलाज किया। इससे पहले भी डॉक्टर दीपक इन्सां ने घायल सैकड़ो बेजुबान पशु जानवरों का निशुल्क इलाज किया है। इस घायल कुत्ती और इसके पिल्लों की सेवा संभाल डेरा प्रेमी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here