आरोपी महिलाएं सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद | Bathinda News
बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। Bathinda Crime News: बठिंडा में सीआईडी विंग में तैनात एक डीएसपी के घर से दो महिलाओं द्वारा लाखों रुपए के आभूषण चोरी करने का मामला सामने आया है। महिलाएं घरेलू नौकरानी बनकर घर की साफ-सफाई करने आई थीं और आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। आरोपी महिलाएं गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। Bathinda News
डीएसपी की पत्नी की शिकायत पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने दो अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना की पुष्टि करते हुए एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने कहा है कि डीएसपी की पत्नी तरनजीत कौर ने बयान दर्ज कराया है कि 18 सितंबर को दो महिलाएं घर में घुस आईं। दोनों महिलाएं खुद को घरेलू नौकरानी बता रही थीं और घर में साफ-सफाई का काम मांग रही थीं। Bathinda News
पीड़िता के मुताबिक इसी बीच उक्त महिलाओं ने उसे अपनी बातों के जाल में फंसा लिया और घर की साफ-सफाई के बहाने सोने-चांदी के आभूषण, हीरे का सेट और कुछ नकदी चोरी कर ली। चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब 23 लाख रुपए है। एसपी सिटी ने बताया कि तरनजीत कौर की शिकायत पर अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने वाली महिलाएं गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके आधार पर आरोपित अभियोग की तलाश की जा रही है। जल्द ही उक्त महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:– भाई ने भाई को मौत के घाट उतारा, आरोपी गिरफ्तार