मुझे कागज के टुकड़े की जरूरत नहीं, जनता की असली टिकट पर लड़ रहा हूं चुनाव: देवेंद्र कादियान

Kharkhoda News
Kharkhoda News: मुझे कागज के टुकड़े की जरूरत नहीं, जनता की असली टिकट पर लड़ रहा हूं चुनाव: देवेंद्र कादियान

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। गन्नौर विधानसभा से आजाद प्रत्याशी देवेंद्र कादियान (Devender Kadian) ने कहा कि मुझे कागज के टुकड़े की जरूरत नहीं है, मेरी असली टिकट गन्नौर हलके की जनता है और जीत भी जनता की होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद हलके के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान किए जाएंगे और हर गांव को विकास की मुख्यधारा में जोड़ा जाएगा। गांवों व शहरी क्षेत्र में विकास कार्यों की गति बढ़ाई जाएगी। उन्होंने बिना किसी उच्च पद पर रहते अपनी संस्था व निजी कोष से हलके में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करा लोगों को राहत देने का काम किया है। युवाओं को शिक्षा व खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाना और उनका भविष्य संवारना है। Kharkhoda News

शुक्रवार को देवेंद्र कादियान सांदल कलां (नवादा गढ़ी), सांदल खुर्द, शहजादपुर, ठरू उल्देपुर, जाहरी, थरया, देवड़ू व बड़ी में आयोजित सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गन्नौर क्षेत्र की 36 बिरादरी से उन्हें जो मान सम्मान मिल रहा है, वह सदैव उसके ऋणी रहेंगे। जनता के विश्वास व सम्मान को कभी ठेस नहीं लगने देंगे। इसके लिए चाहे उन्हें कोई त्याग करना पड़े। हलके के लोगों के यही इच्छा काम करने वाले व्यक्ति को प्रतिनिधि चुना जाए।

कादियान ने कहा कि भाजपा द्वारा टिकट काटकर गन्नौर हलके की जनता का अनादर हुआ है। टिकट ऐसे प्रत्याशी को मिली है, जिन्होंने खुलेआम भाजपा प्रत्याशी को लोकसभा चुनाव में हराने का काम किया था। इसी तरह कांग्रेस प्रत्याशी ने भी किया था, आज जिस नेता के नाम पर वोट मांग रहे है। जब उस बड़े नेता ने चुनाव लड़ा तो मदद करना तो दूर, बूथ पर बैठने वाले नहीं थे। हलके की जनता ने इन दोनों प्रत्याशियों को राजनीति से बाहर करने का मन बना चुकी है। इनके झूठे वायदे अब जनता के सामने चलने वाले नहीं है। Kharkhoda News

उन्होंने कहा कि गन्नौर के समुचित विकास का सपना लेकर चले है। इस सपने को आप सबके आशीर्वाद से ही पूरा किया जाएगा। गन्नौर की जनता को आने वाली 5 अक्टूबर को गैस सिलेंडर के चुनाव निशान पर ज्यादा से ज्यादा वोट देकर उन्हें कामयाब बनाएं। यह चुनाव उसका नहीं, बल्कि पूरे गन्नौर का चुनाव है। इस अवसर पर सुनील सरपंच नवादा, चैनपाल, सुभाष पूर्व सरपंच, गोपीराम, रविंद्र संदल खुर्द सरपंच प्रतिनिधि, हेमचन्द्र, वेदपाल, परमानन्द पहलवान पूर्व सरपंच, बिजेंद्र सरपंच, जिले सिंह सरपंच, संदीप सरपंच उल्देपुर, राय सिंह, आनंद पूर्व सरपंच, नीरज सरपंच ठरू, सतबीर खत्री, फरमान सरपंच थरया, रवि, सलमान, जमशेद, यासीन, मोनू, नरेश राज सिंह पूर्व सरपंच आदि मौजूद रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:–  एक अक्तूबर से शुरू होगी अब धान की सरकारी खरीद, पहले 23 से होनी थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here