खरखौदा (सच कहूँ न्यूज़)। Kharkhoda News: साउथ एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप जो कि चेन्नई में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा की तमन्ना पुत्री विनोद कुमार, गाँव दुबलधन, झज्जर ने शॉटपूट में गोल्ड मैडल जीतकर भारतवर्ष, हरियाणा प्रदेश, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने गाँव का नाम रोशन किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने उपरोक्त चैम्पियनशिप में तमन्ना का गोल्ड मैडल आने पर खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि तमन्ना एक बेहतरीन खिलाड़ी है तमन्ना इससे पहले नेशनल में 3 बार पदक प्राप्त कर चुकी है। Kharkhoda News
भविष्य में तमन्ना और भी पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन करेगी। विद्यालय के एथलेटिक्स के खिलाड़ी अब तक 4 बार इंटरनेशनल व 32 बार नेशनल में पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। खिलाड़ियों के अभ्यास हेतु एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है जिनकी देखरेख में खिलाड़ी सुबह-सायं अभ्यास कर निरंतर पदक प्राप्त कर रहे हैं। तमन्ना की माता मुनेश ने बताया कि हमने प्रताप विद्यालय में शिक्षा एवं खेलों की अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं को देखते हुए अपनी बेटी का प्रवेश प्रताप विद्यालय में करवाया था। आज मेरी बेटी मेधावी छात्रा होने के साथ इंटरनेशनल व नेशनल में पदक जीत चुकी है। Kharkhoda News
हम इसका पूरा श्रेय प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को देते हैं। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, एकेडमिक डायरेक्टर सुबोध दहिया, एथलेटिक्स कोच रमेश कुमार व तमन्ना की माता मुनेश ने तमन्ना का स्वागत किया। कन्या कॉलेज खरखौदा व प्रताप स्कूल के प्रधान वेदप्रकाश दहिया व प्राचार्या दया दहिया ने तमन्ना को साउथ एशियन चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीतने पर बधाई दी। पदक विजेता तमन्ना व एथलेटिक्स कोच रमेश कुमार को प्रबंधन समिति द्वारा देसी घी देकर सम्मानित किया गया। तमन्ना ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– Congress Protests: कांग्रेस नेता बोले, अमर्यादित टिप्पणी करने से बाज आएं भाजपा नेता