Finance and Appropriation Bill: घोषणा की क्रियान्विति नहीं, विरोध में मनाया ज्ञापन दिवस

Hanumangarh News
Finance and Appropriation Bill: घोषणा की क्रियान्विति नहीं, विरोध में मनाया ज्ञापन दिवस

राज्य कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Finance and Appropriation Bill: हनुमानगढ़। वित्त एवं विनियोग विधेयक में राज्य कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को लेकर राज्य सरकार की ओर से की गई घोषणा की क्रियान्विति नहीं होने के विरोध में शुक्रवार को राज्य कर्मचारियों ने अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के आह्वान पर ज्ञापन दिवस मनाया और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। Hanumangarh News

महासंघ जिलाध्यक्ष अशोक भोभिया ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 29 जुलाई 2024 को वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान कर्मचारी वेतन विसंगत्ति परीक्षण समिति की शेष सिफारिशों को 1 सितम्बर 2024 को लागू करने की घोषणा की थी, लेकिन राज्य सरकार ने समिति की रिपोर्ट को आज तक सार्वजनिक नहीं किया। इससे प्रदेश के राज्य कर्मचारियों में काफी आक्रोश है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से राज्य सरकार से मांग की कि मुख्यमंत्री की घोषणा के मुताबिक वेतन विसंगति परीक्षण समिति की रिपोर्ट को शीघ्र सार्वजनिक किया जाए। महासंघ के लम्बित मांगपत्र पर उच्च स्तरीय वार्ता कराकर मांगों का निराकरण किया जाए। Hanumangarh News

अन्यथा कर्मचारियों को राज्यव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस मौके पर महासंघ के जिला महामंत्री विजय पारीक, रविन्द्र शर्मा, मोहन पारीक, रामकुमार, बाबूसिंह, श्यामलाल, कालीदास, ओमप्रकाश गोदारा, नायब सिंह, हंसराज, जसवीर सिंह, तेजमल, महेन्द्र सिंह, रमेश गलगट, माताफेर, ओमनारायण, धर्मपाल, प्रेमचन्द, मुकेश शर्मा, प्रदीप सिंह, रघुवीर सिंह, पंकज झुरिया, सुनील कुमार, दलीप कुमार, अजय सहित कई अन्य कर्मचारी मौजूद थे। Hanumangarh News

Pensioners News: संयुक्त रक्षा नियंत्रक ने सुनी पेंशनर्स की समस्याएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here