यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का करें व्यापक प्रचार: मनीष वर्मा 

Greater Noida
Greater Noida: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का करें व्यापक प्रचार: मनीष वर्मा 

डीएम मनीष कुमार वर्मा ने की इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश

  • 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड फेयर को लेकर जिला प्रशासन गंभीर

ग्रेटर नोएडा (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Greater Noida: उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप आगामी 25 से 29 सितंबर तक गौतम बुद्ध नगर के इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाअधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो -2024 के आयोजन को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों के साथ इंडिया एक्सपो ग्रेटर नोएडा के सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।

यूपी की संस्कृति की झलक ट्रेड शो के जरिए विदेशों तक दिखे | Greater Noida

डीएम मनीष वर्मा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम व वृहद श्रेणी के उद्यमियों व निर्यातकों द्वारा अपने उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। जोकि राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्पादों की विशिष्ट पहचान स्थापित करने के साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार के नये क्षेत्रों व विपणन संभावनाओं के लिए सृजनात्मक होगा एवं उत्तर प्रदेश के परंपरागत व आधुनिक उत्पादों पर केंद्रित एकल बिजनेस का शो विंडो होगा। इस आयोजन में यूपी के सभी सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे।

ताकि उत्तर प्रदेश की संस्कृति की झलक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के द्वारा देश-विदेश में विख्यात हो। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो एवं उत्तर प्रदेश की कलात्मक समृद्धि और सांस्कृतिक विविधता को उजागर करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जनपद में व्यापक प्रचार-प्रसार करें । उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये की जनपद के विश्वविद्यालय, कॉलेजों तथा स्कूलों में छात्रों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए, आयोजन स्थल पर लगने वाले टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, उत्तर प्रदेश की संस्कृति, विभिन्न क्षेत्रों के खान-पान, उत्पादों से परिचय कराया जाए। Greater Noida

इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचने में किसी को भी समस्या न आए:डीएम

डीएम ने  कहा कि आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दृष्टिगत वीवीआईपी, निवेशकों, उद्यमियों, एंटरप्रेन्योर्स आदि के लिए यातायात की व्यवस्था मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करने के उद्देश्य रूट प्लान निर्धारित किया जाये, जिसका शत् प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराया जाये ताकि वीवीआईपी, निवेशकों, उद्यमियों, एंटरप्रेन्योर्स आदि को इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचने में किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। बैठक में डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान, अपर जिला अधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, सिटी मजिस्ट्रेट विवेकानन्द मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, सम्बन्धित अधिकारीगण एवं एक्सपो मार्ट के  प्रतिनिधि मौजूद रहे। Greater Noida

यह भी पढ़ें:– पगड़ी की लाज थम रख दियो सरकार में बना दूंगा: भूपेंद्र हुड्डा