भटनेर किंग्स क्लब ने आयोजित किया सम्मान समारोह | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। भटनेर किंग्स क्लब की ओर से निजी शिक्षण संस्था के शहरी अध्यक्ष नियुक्त गुरप्रीत सिंह के सम्मान में गुरुवार को जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय ने कहा कि निजी स्कूलों का एक फायदा यह है कि वे अक्सर कई तरह की शिक्षण विधियां प्रदान करते हैं। समूह कार्य के साथ-साथ व्यक्तिगत अध्ययन बच्चों को अधिक स्वतंत्रता प्रदान करता है और अक्सर सीखना अधिक यादगार बनाता है, जिसका परीक्षा परिणामों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। Hanumangarh News
छात्र-छात्राओं को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान कर सकते हैं
उन्होंने कहा कि गुरप्रीत सिंह के अध्यक्ष बनने से निजी शिक्षण संस्थाओं को और मजबूती मिलेगी। बेबी हैप्पी कॉलेज के चेयरमैन व भटनेर किंग्स क्लब संरक्षक आशीष विजय ने कहा कि निजी शैक्षणिक संस्थानों ने ऐसे कई व्यक्तियों के लिए शिक्षा तक पहुंच बढ़ा दी है, जिनकी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच नहीं थी। इन संस्थानों के पास अक्सर सरकार की ओर से संचालित स्कूलों की तुलना में बेहतर बुनियादी ढांचा, संकाय और संसाधन होते हैं, और ये छात्र-छात्राओं को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान कर सकते हैं। वे विशेष पाठ्यक्रम और कार्यक्रम भी पेश कर सकते हैं जो सरकार की ओर से संचालित स्कूलों में उपलब्ध नहीं हो सकते हैं।
भटनेर किंग्स क्लब अध्यक्ष कुलभूषण जिन्दल ने कहा कि निजी शिक्षण संस्थाएं शिक्षा के स्तर को सुधारने में अहम भूमिका निभा रही हैं। वहीं दूसरा बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के सुनहरे अवसर भी प्रदान कर रही हैं। निजी शिक्षण संस्थाएं कहीं न कहीं बेरोजगारी पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रही हैं। सम्मान समारोह में भटनेर किंग्स क्लब के यूथ विंग अध्यक्ष आशीष गौतम, सतनाम सिंह, कपिल गोयल, सतविंद्र सिंह, हरि चारण, एडवोकेट गणेश गिल्होत्रा, आशीष गोयल, मनीष अरोड़ा, योगेश गुप्ता, सुनील नंदा, महक गर्ग, विनोद जाखड़, ऋषि सुथार आदि मौजूद थे। Hanumangarh News
Viral Video: डॉक्टर ब्रेन सर्जरी करते रहे, महिला फिल्म देखती रही!