Viral Video: डॉक्टर ब्रेन सर्जरी करते रहे, महिला फिल्म देखती रही!

काकीनाडा (एजेंसी)। आंध्र प्रदेश के काकीनाडा सरकारी जनरल अस्पताल (जीजीएच) में एक 55 वर्षीय महिला को ब्रेन सर्जरी करवाते समय फिल्म दिखाई गई, जिससे महिला की सफल सर्जरी हो पाई। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। Social Media News

Ayushman Yojana: आयुष्मान योजना को लेकर सरकार ने ये आदेश किये जारी! अब इन लोगों को भी मिलेगा लाभ!

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार न्यूरोसर्जरी किसी भी सर्जन के लिए जटिल होती है क्योंकि इसमें मरीज की जान जाने का जोखिम काफी अधिक होता है। हालांकि, इस दौरान मरीज का ध्यान सर्जरी से हटाकर रखना एक सफल विचार है जिसका सर्जन इन दिनों अभ्यास कर रहे हैं।

मरीज के मस्तिष्क के बाएं हिस्से में 3.3 x 2.7 सेमी का ट्यूमर था

Breaking News: आतिशी इस दिन लेंगी दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ!

एक तेलुगु स्क्राइब ने बताया ‘‘हाल ही में, ए कोथापल्ली की 55 वर्षीय मरीज ए अनंतलक्ष्मी को आंध्र प्रदेश के काकीनाडा सरकारी जनरल अस्पताल (जीजीएच) में ब्रेन सर्जरी करवाते समय फिल्म दिखाई गई, जिनके मस्तिष्क के बाएं हिस्से में 3.3 x 2.7 सेमी का ट्यूमर था, जोकि अपने अंगों में सुन्नता और लगातार सिरदर्द जैसी बीमारी से जूझ रही थीं। सर्जरी के दिन, सर्जनों ने मरीज को शांत और केंद्रित रखने के लिए जूनियर एनटीआर की ‘अधूर’ के दृश्य दिखाए। सर्जनों के दृष्टिकोण को ‘जागृत क्रैनियोटॉमी’ के रूप में जाना जाता है, जो मरीज को सर्जरी के दौरान सचेत और व्यस्त रहने की स्वीकृति प्रदान करता है।’’

डॉक्टरों के अनुसार, सर्जरी ढाई घंटे तक चली और सफल रही। उन्होंने कहा कि मरीज को पांच दिनों में छुट्टी मिल सकती है। हालांकि यह तरीका अपरंपरागत है, लेकिन इससे सर्जनों को उसके मस्तिष्क से ट्यूमर निकालने और मरीज को होश में रखते हुए बचाने में मदद मिली। Social Media News

Gold Price Today: आज सोने की कीमतें गिरी! जानें आज की सोने की कीमतें