Patwaris Strike: गिरदावरी कार्य का बहिष्कार, धरने पर डटे पटवारी

Hanumangarh News
Patwaris Strike: गिरदावरी कार्य का बहिष्कार, धरने पर डटे पटवारी

Patwaris Strike:जिला कलक्ट्रेट के समक्ष तीसरे दिन भी जारी रहा बेमियादी धरना

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। राज खसरा गिरदावरी एप में आवश्यक संशोधन नहीं करने के विरोध में पटवारी तीन दिन से गिरदावरी कार्य का बहिष्कार कर रहे हैं। गुरुवार को तीसरे दिन भी पटवारियों का राजस्थान पटवार संघ उपशाखा के बैनर तले जिला कलक्ट्रेट के समक्ष बेमियादी धरना जारी रहा। Hanumangarh News

संघ पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक राज खसरा गिरदावरी एप में आवश्यक संशोधन होता है तब तक गिरदावरी कार्य का बहिष्कार व बेमियादी धरना जारी रहेगा। संघ की पूजा ने बताया कि फसल खरीफ 2081 की गिरदावरी राज खसरा गिरदावरी एप से ऑनलाइन की जानी है।

25 दिन बीत जाने के उपरांत भी संशोधन नहीं

इस एप में आवश्यक अपेक्षित संशोधन के लिए 22 अगस्त को अतिरिक्त भू प्रबन्ध अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी। इसमें जिन बिंदुओं पर संशोधन की सहमति प्रदान की गई थी उनमें लोकेशन बफर 50 मीटर के स्थान पर 350 मीटर करना, लोकेशन डिसेबल का ऑप्शन पटवारी स्तर पर करना, पटवारी की ओर से किसान की गिरदावरी सत्यापन करते समय लोकेशन की बाध्यता को हटाना, लोकेशन पर जाकर गिरदावरी करते समय सुरक्षा का दृष्टि से महिला पटवारी के लिए विभाग से आवश्यक निर्देश जारी करना व एप से कार्य की गति को बढ़ाया जाना शामिल था।

इन बिंदुओं सहित उक्त बैठक में हुई सहमति के बिंदुओं पर 25 दिन से अधिक समय व्यतीत हो जाने के उपरांत भी संशोधन नहीं हुए हैं। संगठन की ओर से भी इसके संबंध में लगातार मांग की जा रही है। प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है तथा एप पूरी तरह से काम नहीं कर रहा है। समय पर गिरदावरी कार्य के सम्पादन के लिए उक्त संशोधन अविलम्ब करवाए जाने आवश्यक हैं। इन संशोधनों के अभाव में गिरदावरी कार्य किया जाना संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि उक्त संशोधन होने तक पटवार संघ की ओर से गिरदावरी कार्य नहीं करने का निर्णय लिया गया है। Hanumangarh News

Ayushman Yojana: आयुष्मान योजना को लेकर सरकार ने ये आदेश किये जारी! अब इन लोगों को भी मिलेगा लाभ!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here