Pension News: पेंशन सहित अन्य मांग पूरी नहीं, अक्टूबर में आंदोलन

Pension News
Pension News: पेंशन सहित अन्य मांग पूरी नहीं, अक्टूबर में आंदोलन

विकलांग मिशन 2024 संघर्ष समिति की विचार गोष्ठी आयोजित | Pension News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। विकलांग मिशन 2024 संघर्ष समिति की ओर से गुरुवार को जंक्शन स्थित दुर्गा मंदिर धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता हेतराम जालंधर ने की। मुख्य अतिथि समिति के प्रदेश संयोजक कान्हाराम जिनागल थे। बैठक में विकलांगों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। पेंशन का भुगतान नहीं होने सहित अन्य मांगों को पूरा करवाने के लिए अक्टूबर में आंदोलन चलाने निर्णय लिया गया। प्रदेश संयोजक कान्हाराम जिनागल ने कहा कि दो-तीन माह की पेंशन नहीं मिलने से विकलांगों में रोष है। Pension News

एक तरफ सरकार कहती है कि विकलांगों के लिए सुगम्य भारत है लेकिन ऐसा कहीं नजर नहीं आता। जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक अपने कार्यालयों में ऊपरी मंजिल पर बैठते हैं। जब कोई विकलांग कलक्ट्रेट व एसपी कार्यालय में इन अधिकारियों से मिलने जाता है तो उनसे मिलने के लिए भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। क्योंकि विकलांगों के लिए रैम्प आदि की सुविधा इन कार्यालयों में नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समय रहते सरकार ने विकलांगों की समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं दिया तो सडक़ों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। बैठक में शिव प्रकाश पारीक, हमीरचंद स्वामी, राजेश भादू, मिट्ठूसिंह, दर्शन सिंह, ओम प्रकाश, गगन स्वामी मौजूद थे। Pension News

Ayushman Yojana: आयुष्मान योजना को लेकर सरकार ने ये आदेश किये जारी! अब इन लोगों को भी मिलेगा लाभ!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here