Gangster Lawrence Bishnoi: मुंबई (एजेंसी)। मुंबई के बांद्रा में एक व्यक्ति और बुर्का पहनी महिला ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के पिता एवं मशहूर पटकथा लेखक सलीम खान को कथित तौर पर धमकी दी है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सलीम खान जब सुबह की सैर के बाद बांद्रा बैंडस्टैंड सैरगाह पर थे तो एक आदमी एवं महिला ने उन्हें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम धमकी दे डाली। आरोपियों ने जांच के दौरान ये बात कबूली है। घटना के बाद पुलिस ने आगे की जांच के लिए संदिग्धों को हिरासत में ले लिया था। जांच के दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि वे सलीम खान के साथ शरारत कर रहे थे। Salman Khan News
मीडिया रिपोर्ट में एक अधिकारी ने बताया, एक आदमी और बुर्का पहनी महिला ने दोपहिया वाहन पर जा रहे सलीम खान को बैंडस्टैंड सैरगाह पर बैठे देखा और यू-टर्न लेकर उनके पास आ गए। वे उनके पास पहुंचे और उनको कहने लगे, ‘‘लॉरेंस बिश्नोई को भेजू क्या?’’ इतना कहकर उक्त आरोपी मौके से फरार हो गए। रिपोर्ट के अनुसार, सलीम खान के अंगरक्षक ने बाद में बुधवार को बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया।
दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया | Salman Khan News
पुलिस ने रिपोर्ट में बताया कि ‘‘हमने जांच शुरू की और दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने हमें बताया कि वे शरारत कर रहे थे।’’ पुलिस ने कहा कि यह घटना एक शरारत ही प्रतीत होती है। इससे पहले 14 अप्रैल को, मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों ने सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था और फरार हो गए थे। बाद में उन्हें गुजरात से गिरफ्तार किया गया और लॉरेंस बिश्नोई और उनके गिरोह के प्रमुख सदस्य रोहित गोधारा के साथ उन पर आरोप लगाए गए।
पुलिस रिपोर्ट में बिश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई ने हमले की साजिश रचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। माना जाता है कि घटना से एक महीने पहले पनवेल में हथियारों की डिलीवरी उसने ही प्राप्त की थी और शूटरों को विस्तृत निर्देश दिए थे। कथित तौर पर इस नियोजित गोलीबारी से शूटरों को कुल 3 लाख रुपये की कमाई हुई। Salman Khan News
Ayushman Yojana: आयुष्मान योजना को लेकर सरकार ने ये आदेश किये जारी! अब इन लोगों को भी मिलेगा लाभ!