Hanumangarh Murder News: गोलूवाला (सच कहूँ न्यूज)। थाना क्षेत्र के गांव खोथांवाली में एक व्यक्ति ने आधी रात को घर में घुसकर धारदार हथियार से नानी-दोहिते पर हमला कर दिया। हमले में दोहिते की मृत्यु हो गई जबकि उसकी नानी गंभीर रूप से घायल हो गई। वारदात की सूचना पर पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल मीणा, डीएसपी राहुल यादव, गोलूवाला थाना प्रभारी रमेश पन्नू और सदर थाना प्रभारी लाल बहादुर चंद्र मौके पर पहुंचे। एफएसएल और एमओबी टीम ने मौके पर पहुंच साक्ष्य संकलित किए। एसपी विकास सांगवान के निर्देश पर टीमों का गठन कर पुलिस हत्या के मामले को ट्रेस करने में जुट गई। पुलिस ने आरोपी सुभाष सहारण (35) निवासी खोथांवाली को डिटेन कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। Hanumangarh News
हनुमानगढ़ के पुलिस उप अधीक्षक राहुल यादव ने बताया कि मंगलवार देर रात 12 बजे से 2 बजे के बीच गांव खोथांवाली में सुभाष सहारण ने घर में घुसकर नानी-दोहिता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में दोहिते जनक सोनी (18) पुत्र अमरचंद सोनी की मौके पर ही मौत हो गई। पास में ही सो रही नानी निर्मला (65) पत्नी पृथ्वी सोनी गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर-शराबा सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो नानी-दोहिता लहूलुहान हालत में मिले।
ग्रामीणों ने दोनों को गोलूवाला के अस्पताल में भर्ती करवाया | Hanumangarh News
ग्रामीणों ने दोनों को गोलूवाला के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने जनक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, निर्मला को जिला अस्पताल के रेफर कर दिया। जहां से तबीयत बिगड़ने पर महिला को बीकानेर रेफर कर दिया गया। निर्मला की हालत स्थिर बताई जा रही है। डीएसपी यादव ने बताया कि सूचना मिलने पर गोलूवाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात स्थल को सुरक्षित रखवाया।
मौके पर एफएसएल और एमओबी टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए। एसपी विकास सांगवान ने भी घटनास्थल पहुंच निरीक्षण किया। एसपी के निर्देश पर हत्या की वारदात के खुलासे के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। जानकारी के अनुसार मृतक युवक जनक सोनी करीब 15 दिन पहले ही अपनी नानी निर्मला के पास खोथांवाली आया था। युवक कैंचियां कस्बे में किसी दुकान पर मजदूरी का काम करता था। Hanumangarh News
Breaking News: आतिशी इस दिन लेंगी दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ!