सिरसा में सादुलपुर के डॉ रामकुमार घोटड़ लघुकथा संपादक शिरोमणि सम्मान-2024 प्रदान से सम्मानित

Sadulpur News
Sadulpur News: स्थानीय चिकित्सक एवं साहित्यकार डॉ. रामकुमार घोटड़ को लघुकथा संपादक शिरोमणि सम्मान-2024 प्रदान करते अतिथिगण

सादुलपुर (सच कहूँ/ओमप्रकाश)। Sadulpur News: हरियाणा प्रादेशिक हिन्दी साहित्य सम्मेलन, सिरसा द्वारा संचालित हरियाणा प्रादेशिक लघुकथा मंच की ओर से राष्ट्रीय लघुकथा सम्मेलन का आयोजन सिरसा में किया गया। जिसमें स्थानीय चिकित्सक एवं साहित्यकार डॉ. रामकुमार घोटड़ को लघुकथा संपादक शिरोमणि सम्मान-2024 प्रदान किया गया। साथ ही उनके द्वारा संपादित दो पुस्तकों का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया। Sadulpur News

साहित्य समिति राजगढ़ के मंत्री अनिल शास्त्री ने बताया कि उक्त सम्मेलन में पांच राज्यों के प्रतिष्ठित लघुकथाकार उपस्थित हुए। डॉ. घोटड़ की इस उपलब्धि के लिए समिति के प्रताप सिंह कस्वां, गोपाल राम, पुरुषोत्तम देव पांडिया, संतोष कुमार जांगिड़, डॉ सत्यनारायण शांडिल्य, महंत जगदीश पुरी, रामावतार बैरासरिया, इंदुकुमार गोस्वामी, जाफर खां व रणजीत सिंह आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की। Sadulpur News

यह भी पढ़ें:– Road Accident: सेब से भरी पिकअप बेकाबू होकर पलटी