‘कर्णनगरी’ कैराना को अलग जिला बनाए जाने की मांग

Kairana News
Kairana News: 'कर्णनगरी' कैराना को अलग जिला बनाए जाने की मांग

निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन-पत्र एसडीएम कैराना को सौंपा | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन-पत्र एसडीएम कैराना को सौंपकर महाभारत कालीन कर्णनगरी कैराना को अलग जिला बनाए जाने की मांग की है। बुधवार को निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता अध्यक्ष शमून उस्मानी के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन-पत्र एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव को सौंपा। Kairana News

बताया कि सितंबर 2011 में जनपद मुजफ्फरनगर की कैराना व शामली तहसील को मिलाकर एक नए जनपद प्रबुद्धनगर का गठन किया गया था, जिसका मुख्यालय शामली को रखा गया। जबकि कैराना को लोकसभा सीट, अपर जिला एवं सत्र न्यायालय तथा ऐतिहासिक कस्बा होने के बावजूद नजरअंदाज कर दिया गया। अगर विकास ही नवीन जनपद बनाए जाने का आधार था तो फिर कैराना के पिछड़ेपन के लिए भी सिस्टम ही ज़िम्मेदार है। इसमें कैराना के बाशिंदों का क्या कसूर था। जब हापुड़, अमरोहा, बागपत व संभल जैसे नगर ज़िले हो सकते हैं तो कैराना क्यों नहीं। संज्ञान में आया है कि प्रदेश सरकार महाराजगंज जनपद की तहसील फरेंदा और नौतनवा व गोरखपुर की कैंपियरगंज तहसील को मिलाकर फरेंदा के नाम से नवीन ज़िला बनाने पर विचार कर रही है। Kairana News

ऐसे में कैराना न सिर्फ प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि मराठा व मुगलकाल में भी इस कस्बे का काफी महत्व रहा है। यहां पर ब्रिटिश काल से ही तहसील एवं अदालतें संचालित होती रही हैं। कैराना ने देश को मौलाना रहमतुल्ला कैरानवी जैसे स्वतंत्रता सेनानी दिए हैं और संगीत के क्षेत्र में तो किराना घराना के योगदान से हर कोई परिचित है। ज्ञापन-पत्र में उत्तर, दक्षिण और पूर्व क्षेत्र को सम्मिलित करते हुए कैराना के नाम से नवीन जनपद बनाए जाने की मांग की गई है। ताकि यहां का वास्तविक विकास हो सके। इस दौरान कुर्रत मेहदी, फ़रमान सिद्दीकी, शेरम अंसारी, माज चौधरी, आलीशान, रिहान, फैसल मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:–मादक पदार्थ तस्करी का वांछित आरोपी गिरफ्तार, जेल रवाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here