जब तक रहेंगे, भोजन दिया जाता रहेगा – राजीव
फिरोजाबाद (सच कहूं/विकास पालीवाल)। Firozabad News: शिकोहाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम नौशहरा में 2 दिन पूर्व हुए पटाखा गोदाम में ब्लास्ट में आशियाने गवां चुके तथा इस घटना में मृतक हुए लोगों के परिवारों के लोगों की सहायता के लिए सामाजिक संस्था रोटी बैंक आगे आई है। रोटी बैंक संस्था के संयोजक राजीव गुप्ता ने अपने सहयोगियों के साथ गांव में पहुंचकर सभी लोगों को भोजन कराया। Firozabad News
ग्राम पंचायत सचिवालय तथा प्राथमिक विद्यालय में अस्थाई रूप से बनाए गए कैंप में पहुंचकर वहां मौजूद सभी लोगों को भोजन तथा नाश्ता करवाया। इस अवसर पर राजीव गुप्ता ने कहा कि जिन लोगों के मकान ध्वस्त हो गए तथा टूट गए हैं उन सभी को रोटी बैंक की तरफ से भोजन कराया जा रहा है। जब तक वह लोग वहां रहेंगे तब तक रोटी बैंक भोजन करायेगी। उन्होंने कहा कि गुरुवार से गांव में ही हलवाई लगाकर पीड़ितों को खाना, चाय का पूरा इंतजाम गाव में ही कर दिया जाएगा। जिससे किसी भी पीड़ित को कोई परेशानी न हो। Firozabad News
यह भी पढ़ें:– Road Accident: सेब से भरी पिकअप बेकाबू होकर पलटी