जाखल रतिया रोड़ में गांव तलवाड़ी की निकासी का गंदा पानी जमा

Fatehabad News
Jakhal News: जाखल रतिया रोड़ में गांव तलवाड़ी की निकासी का गंदा पानी जमा

रोड़ में बने बड़े-बड़े गड्ढे, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा | Fatehabad News

  • आसपास के गांवों के लोगों ने रोष जताकर उठाई समस्या के समाधान…

जाखल (सच कहूं/तरसेम सिंह)। Jakhal News: जाखल से रतिया रोड़ वाया तलवाड़ा, तलवाड़ी, साधनवास, सिधानी सड़क की हालत गांव तलवाड़ी के पास अत्यंत खस्ता बन चुकी है। गांव तलवाड़ी का गंदा पानी सड़क पर जमा है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं। जहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। रविवार को यहां से गुजर रहे राजनीतिक पार्टियों के काफिले को भी दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचते देखा गया। इस बारे में गांव साधनवास में एकत्रित हुए ग्रामीणों ने समस्या पर रोष प्रकट किया है। Fatehabad News

गांव चांदपुरा के सरपंच अमरीक ग्रेवाल, मंजीत सिंह, बलदेव ग्रेवाल, ब्लॉक समिति सदस्य रामचंद्र, सिधानी सरपंच सोनू कुमार गुर्जर, मुंदलिया सरपंच कुलदीप सिंह, गांव साधनवास के सरपंच गुरप्रीत सिंह, पूर्व सरपंच नरेन्द्र बढियाल, संजू कुमार, जोरा सिंह, सतबीर सिंह, सुरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरमीत सिंह एवं अन्य ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि पिछले तीन-चार महीनों से यहां के हालात इतने नाजुक बने हुए हैं कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। यहां से सड़क खराब होने के बाद अन्य कोई रास्ता नहीं है, जिससे 20 गांवों के लोगों को आवागमन करने में भारी मुश्किल हो रही है। लोग बोले कि प्रशासन यहां दुर्घटना का इंतजार कर रहा है। Fatehabad News

सड़क को जल्द दुरुस्त करवाएंगे।”

असल में तलवाड़ी गांव का गंदा पानी सड़क पर जमा है। करीब 200 मीटर तक सड़क बिल्कुल खत्म हो चुकी है। पानी की निकासी का कोई इंतजाम नहीं है। सड़क का यह हिस्सा दूसरे हिस्सों से नीचा है। दोनों तरफ खेत हैं। हालांकि सड़क का निर्माण कार्य कुछ महीने पहले ही करवाया गया था। लेकिन पानी की निकासी का सही तरीके से इंतजाम न किए जाने के कारण हालात नाजुक हो चुके हैं। इस बारे में विभाग की ओर से ग्राम पंचायत को नोटिस भी जारी किया जा चुका है। सड़क के हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए भी कहा गया है।
                                                                                 -अंकुर कुमार, जेई, पीडब्ल्यूडी टोहाना।

यह भी पढ़ें:– कलायत में विरोधियों से ज्यादा पार्टी को अपने बागियों से खतरा