Fraud: उपचार के नाम पर अस्पताल का कर्मचारी बताकर 5 लाख की ठगी, केस दर्ज

Sirsa News
Sirsa News: उपचार के नाम पर अस्पताल का कर्मचारी बताकर 5 लाख की ठगी, केस दर्ज

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिला नागरिक अस्पताल (Civil Hospital Sirsa) में डिलीवरी के लिए आए परिजनों को बेहतर उपचार का लालच देकर युवकों ने उनके साथ 5 लाख 33 हजार 660 हजार रुपए की ठगी की। पुलिस को दी शिकायत में गांव धनूर निवासी महावीर सिंह ने बताया कि उसके मामा के लड़के विनोद की पत्नी की डिलीवरी होनी थी, जिसके लिए वह उसे नागरिक अस्पताल में लेकर आया था। इसी दौरान सरसा निवासी नरेंद्र नाम का युवक उनके पास आया और आपके जो बच्चा हुआ है, उसका यहां बेहतर उपचार नहीं होगा, आप उसे राजेंद्रा अस्पताल में ले चलो। उसकी बातों पर विश्वास कर उसने नरेंद्र के फोन-पे नंबर पर 45 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। Sirsa News

वह महिला व बच्चे को लेकर सांगवान चौक स्थित राजेंद्रा अस्पताल में चले गए। दो दिन बाद फिर नरेंद्र हमारे पास राजेंद्रा हॉस्पिटल में आया और बच्चे के ईलाज के लिए बीमे के नाम से 2660 रुपए गुगल-पे से ट्रांसफर करवा लिए। तीन दिन बाद फिर से नरेंद्र आया और 6 हजार रुपए नकद ले गया। वे नरेंद्र को अस्पताल का कर्मचारी समझकर पैसे देते रहे। Sirsa News

जब अस्पताल का हिसाब करवाया तो पूछने पर कर्मचारियों ने बताया कि नरेंद्र नाम का कोई कर्मचारी उनके पास काम नहीं करता। उन्होंने नरेंद्र के नंबर पर कई बार फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला। पहले तो अपने स्तर पर नरेंद्र की तलाश करते रहे लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू की है। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– नाके पर चेकिंग के दौरान कार में मिली 10 लाख की नकदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here