पानी में डूबा रेवाड़ी का सरकारी स्कूल एक सप्ताह से नहीं लग रही कक्षाएं, पढ़ाई बाधित

Rewari News
Rewari News: पानी में डूबा रेवाड़ी का सरकारी स्कूल एक सप्ताह से नहीं लग रही कक्षाएं, पढ़ाई बाधित

रेवाड़ी (सच कहूँ/महेंद्र भारती)। Rewari News: गांव हांसाका का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरसात के पानी में पूरी तरह से डूब गया हैं। एक सप्ताह से स्कूल में पढ़ने वाले 400 के करीब छात्र पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। स्कूल के सभी क्लास रूम, लाइब्रेरी और शौचालय में बरसाती पानी भरा हुआ हैं। पिछले दिनों हुई तेज बरसात की वजह से यह पानी स्कूल में भरा हुआ हैं। स्कूल की बिल्डिंग नीची होने की वजह से साथ लगते खेतों का पानी भी स्कूल में ही जमा होने की वजह से समस्या बनी हुई हैं। Rewari News

छात्रा नेहा ने बताया कि एक सप्ताह से उनके स्कूल के अंदर पानी भरा हुआ है। पानी के अंदर से सांप निकल रहे है, जिससे बच्चों की जान को खतरा हैं। स्कूल प्रबंधन की तरफ से अन्य अधिकारियों को सूचना भेजी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बरसात की वजह से खेतों में काफी ज्यादा पानी एकत्रित हो गया। स्कूल के अंदर पहले से ही पानी भरा हुआ था। ऊपर से खेतों का पानी भी स्कूल परिसर में घुस गया, जिससे वह पढ़ाई तक नहीं कर पा रहे है।-स्कूल प्रिंसिपल सरोज यादव ने बताया कि छठी क्लास से 12वीं तक से इस स्कूल में करीब 400 बच्चे हैं। Rewari News

बारिश तो कई दिनों से हो रही थी। लेकिन 2 दिन पहले हुई तेज बारिश के बाद हालात और ज्यादा खराब हो गए। लाइब्रेरी से लेकर क्लास रूम तक पानी घुस गया। जिसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई। अब इस स्कूल के बच्चों को पास के ही गांव जोनावास स्थित एक निजी स्कूल में शिफ्ट किया गया हैं। बच्चों को सरकारी स्कूल से शिफ्ट किए गए स्कूल तक लाने और ले जाने के लिए प्रशासन द्वारा व्यवस्था भी की गई हैं। Rewari News

यह भी पढ़ें:– नए कोतवाल के लिए बड़ी चुनौती होगा फैय्याज के ‘ब्लाइंड मर्डर’ का खुलासा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here